हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम चुनावों में मिली जीत पर कांग्रेस का जश्न, कार्यकर्ताओं ने राठौर का किया जोरदार स्वागत

हिमाचल प्रदेश के सोलन और पालमपुर में जीत पर कांग्रेस में जश्न का माहौल है. राजधानी में शिमला शहरी कांग्रेस ने कांग्रेस कार्यालय के बाहर जश्न मनाया. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर को फूल मालाएं पहनाकर, ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया. शिमला शहरी के कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने कहा कि शिमला नगर निगम चुनाव के साथ ही उप चुनाव में भी कांग्रेस अपनी जीत का परचम लहरायेगी.

Shimla Municipal Corporation Election
फोटो.

By

Published : Apr 8, 2021, 3:29 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश के सोलन और पालमपुर में जीत पर कांग्रेस में जश्न का माहौल है. राजधानी में शिमला शहरी कांग्रेस ने कांग्रेस कार्यालय के बाहर जश्न मनाया. इस दौरान पार्टी कार्यालय के बाहर पटाखे जला कर खुशी मनाई गई.

कांग्रेस अध्यक्ष का जोरदार स्वागत

वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर को फूल मालाएं पहनाकर, ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया. कांग्रेस कार्यालय के बाहर करीब आधे घंटे तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया. इस जीत का श्रेय पार्टी अध्यक्ष कुलदीप राठौर ओर सोलन पालमपुर की जनता को दिया.

वीडियो.

शिमला शहरी के कांग्रेस अध्यक्ष ने दी जानकारी

शिमला शहरी के कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने कहा कि आज प्रदेश की जनता मंहगाई बेरोजगारी ओर सरकार की नीतियों से त्रस्त है और इसका जवाब अब जनता ने देना शुरू कर दिया है. सोलन ओर पालमपुर की जनता ने इस सरकार की जनविरोधी नीतियों का जवाब देते हुए कांग्रेस पर अपना विश्वास जताया है.

नगर निगम शिमला में भी जीत का परचम लहरायेगी कांग्रेस

अब शिमला नगर निगम चुनाव के साथ ही उप चुनाव में भी कांग्रेस अपनी जीत का परचम लहरायेगी. उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनावों को सरकार ने प्रभावित करने का पूरा प्रयास किया. लेकिन लोग बीजेपी के बहकावे में नही आए.

ये भी पढ़ें:लाहौल घाटी में बर्फबारी से किसानों की बढ़ी परेशानी, सब्जियों की पौध हो रही खराब

कांग्रेस को पूर्ण बहुमत से जीत

बता दें हिमाचल प्रदेश के चार नगर निगमों में से दो में कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत से जीत दर्ज की है, जबकि बीजेपी केवल मंडी में ही जीत हासिल कर पाई है. धर्मशाला में भी निर्दलीय पार्षदों के साथ बीजेपी निगम बनाने जा रही है.

पढ़ें:HPU MAT-2021 की प्रवेश परीक्षा 29 मई को, शेड्यूल जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details