शिमला:हिमाचल प्रदेश में बीजेपी सरकार के 3 साल पूरे होने पर रविवार को जहां सरकार पीटरहॉफ में जश्न मनाया जा रहा था वहीं, कांग्रेस काला दिवस के रूप में बीजेपी के 3 सालों को मना रही है. कांग्रेस ने शिमला माल रोड रिपोर्टिंग रूम के बाहर धरना प्रदर्शन किया और बीजेपी के 3 सालों को कुशासन के साल करार दिए.
इस प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह सहित कांग्रेस के शहरी और ग्रामीण कार्यकर्ता शामिल हुए. कांग्रेस ने करीब आधे घंटे तक रिपोर्टिंग रूम के बाहर ही प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जिसके बाद माल रोड से होते हुए रैली निकाली गई.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि बीजेपी के यह 3 साल कुशासन से भरे रहे हैं. खासकर कोरोना के दौरान इस सरकार ने किसी भी वर्ग को कोई राहत देने का काम नहीं किया और आज 3 साल का जश्न मना रही है और इस पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं.
राठौर ने कहा कि प्रदेश भर में बड़ी-बड़ी होल्डिंग लगाई गई हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को चाहिए था कि 3 साल के कार्यकाल को शोक दिवस के रूप में मनाती और जो पैसा जश्न पर खर्च किया जा रहा है. उसे अस्पतालों में जरूरी सामान खरीदने के लिए सरकार को खर्च करना चाहिए था.