हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस का आरोप, गुड़िया मामले में असली दोषियों को बचा रही प्रदेश सरकार - congress statement on gudiya rape case

बहुचर्चित गुड़िया मामले में फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद सीबीआई जांच पर सवाल उठ रहे हैं और गुड़िया के परिजनों द्वार मामले की दोबारा जांच की मांग की जा रही है. वहीं, अब कांग्रेस ने भी सीबीआई जांच पर सवाल खड़े करते हुए दोबारा इस मामले की जांच की मांग की है.

congress on gudiya rape case
गुड़िया मामले में असली दोषियों को बचा रही प्रदेश सरकार-कांग्रेस

By

Published : Dec 2, 2019, 10:23 PM IST

शिमला: बहुचर्चित गुड़िया मामले में फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद सीबीआई जांच पर सवाल उठ रहे हैं और गुड़िया के परिजनों द्वार मामले की दोबारा जांच की मांग की जा रही है. वहीं, अब कांग्रेस ने भी सीबीआई जांच पर सवाल खड़े करते हुए दोबारा इस मामले की जांच की मांग की है.

कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि गुड़िया के असली दोषियों को बचाया जा रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि गुड़िया मामला जब हुआ था तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी उस समय बीजेपी ने इसे राजनीतिक मुद्दा बनाया था और सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किए थे.

वीडियो रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि अब जब हिमाचल में भी और केंद्र में भी बीजेपी की सरकार है तो निष्पक्ष जांच क्यों नहीं करवाई जा रही. कुलदीप राठौर ने कहा कि गुड़िया के माता-पिता और आम लोग सीबीआई की जांच से नाखुश हैं और जांच पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

परिजन असली गुनहगारों को सजा देने की मांग कर रहे हैं और कांग्रेस भी उनकी मांग का समर्थन कर रही है. प्रदेश सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी, लेकिन अब इस मामले में एक से ज्यादा लोगों के संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है.

ऐसे में सरकार को जल्द इस मामले में नए सिरे से जांच करवाने पर फैसला लेना चाहिए, ताकि गुड़िया को इंसाफ मिल सके. बता दें कि सीबीआई चंडीगढ़ कोर्ट में फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने रिपोर्ट में एक से ज्यादा लोगों के दुष्कर्म करने की आशंका जताई थी जिसके बाद अब सीबीआई जांच पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल शिक्षा विभाग में भरे जाएंगे 3636 पद, कैबिनेट ने लिया फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details