हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीमेंट दामों में बढ़ोतरी को लेकर PCC चीफ ने साधा निशाना, बोले- इसमें सरकार की मिलीभगत

सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी होने पर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. पीसीसी चीफ ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि ये दाम लोकसभा चुनाव में कंपनियों द्वारा की गई मदद के एवज में सीमेंट कंपनियों ने बढ़ाए हैं.

कुलदीप राठौर
kuldeep rathore

By

Published : Jan 23, 2020, 7:11 PM IST

शिमला: प्रदेश में सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी होने पर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने बताया कि हाल ही में सीमेंट कंपनियों ने सीमेंट के प्रति बैग पर 10 रुपये की बढ़ोतरी की है.

पीसीसी चीफ ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि ये दाम लोकसभा चुनाव में कंपनियों द्वारा की गई मदद के एवज में सीमेंट कंपनियों ने बढ़ाए हैं. कुलदीप राठौर ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हिमाचल में सीमेंट की फैक्ट्रियां लगने से प्रदूषण तो फैल ही रहा है साथ में प्रदेश के लोगों को महंगी दरों पर सीमेंट मिल रहा है जो गलत है.

वीडियो

वहीं, प्रदेश में बना सीमेंट बाहरी राज्यों में सस्ती दरों पर बेचा जा रहा है. राठौर ने कहा कि जिस तरह से मनमाने ढंग से सीमेंट के दाम बढ़ाए जा रहे हैं. इसमें बीजेपी की मिलीभगत निश्चित तौर पर दिख रही है. उन्होंने कहा हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव और उप चुनाव में सीमेंट कंपनियों ने बीजेपी को फायदा पहुंचाया है. इसी के एवज में सरकार इन सीमेंट कंपनियों को सीमेंट के दाम बढ़ाने की छूट दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details