शिमला:बीजेपी की वर्चुअल रैलियों पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है. वहीं, दूसरी ओर बीजेपी को बिहार में अपनी सरकार बनाने की पड़ी है.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा है कि सरकार से देश के लोगों को इस संकट की घड़ी में मदद, गरीबों को भोजन, बेरोजगारों को रोजगार और उद्योगों को पुनर्जीवित करने की जरूरत है, न की लोगों को बीजेपी के प्रवचनों की जरूरत है.
कुलदीप राठौर ने कहा कि इस संकट की घड़ी में भी बीजेपी का अपनी ओछी राजनीति से बाज न आना दुर्भाग्यपूर्ण है. कुलदीप राठौर ने देश के गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि वे लॉकडाउन के दौरान पूरी तरह गायब रहे और अब एकाएक प्रकट होकर बिहार में वर्चुअल रैलियां करने में जुट गए हैं.
उन्होंने कहा कि संकट के दौरान केंद्र सरकार ने जरूरतमंदों की मदद नहीं की, लेकिन रैली के लिए हजारों एलइडी लगाई गईं. इससे अच्छा सरकार मजदूरों को घरों तक पहुंचा देती.