हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला: कार्यालय के उद्घाटन से पहले ही आपस में भिड़े AAP के कार्यकर्ता - दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

राजधानी शिमला में आज आम आदमी पार्टी के दफ्तर का उद्घाटन होने से पहले जमकर बवाल हुआ. कार्यलय का उद्घाटन होने से पहले ही कार्यकर्ता आपस मे भिड़ गए. मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं का कहना था कि जो पार्टी से पहले से जुड़े है उन्हें तवज्जो न देकर पैराशूट से उतारे गए नेताओं को पार्टी की जिम्मेदारी दी जा रही है

आपस में भिड़े AAP कार्यकर्ता
आपस में भिड़े AAP कार्यकर्ता

By

Published : Jan 31, 2021, 1:26 PM IST

Updated : Jan 31, 2021, 3:06 PM IST

शिमला:देवभूमि हिमाचल प्रदेश में तीसरे विकल्प के रूप में उभरने वाली आम आदमी पार्टी अब आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में जुट चुकी है. इसी के चलते दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सतेंद्र जैन हिमाचल दौरे पर हैं.

कार्यकर्ता आपस में भिड़े

रविवार राजधानी शिमला में पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन होना था, लेकिन कार्यालय के उद्घाटन से पहले ही जमकर हंगामा हुआ. कार्यलय का उद्घाटन होने से पहले ही कार्यकर्ता आपस मे भिड़ गए. मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं का कहना था कि जो पार्टी से पहले से जुड़े है उन्हें तवज्जो न देकर पैराशूट से उतारे गए नेताओं को पार्टी की जिम्मेदारी दी जा रही है. करीब 15 मिनट तक कार्यकर्ता आपस में उलझे रहे. इस दौरान कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बहस हुई.

वीडियो

शिमला में पार्टी के कार्यालय का दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और पार्टी के सीनियर लीडर सत्येंद्र जैन को उद्घाटन करना था, लेकिन कार्यकर्ता 2 घंटों तक मंत्री सत्येंद्र जैन का इंतजार करते रहे. सत्येंद्र जैन पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन करने के बजाय मॉल रोज पर घूमते रहे और कार्यकर्ता उनका यहां सड़क पर खड़े होकर इंतजार करते रहे.

ये भी पढ़ेंः-बर्ड फ्लू से ही हुई थी कौवों की मौत, भोपाल से आई सैंपल रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Last Updated : Jan 31, 2021, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details