रामपुर: केंद्र सरकार ने अनलॉक तीन में कई व्यवसायों को खोलने की अनुमति दी, जिसके बाद जिम सहित कई अन्य कारोबारियों ने राहत की सांस ली, लेकिन कंप्यूटर संचालकों को अनलॉक में कोई छूट नहीं दी गई, जिसके बाद अब कंप्यूटर सेंटर संचालकों ने सरकार से सेंटरों को खोलने की मांग की है.
कंप्यूटर सेंटर संचालकों की मांग, कहा: सेंटर्स को खोलने की अुनमित दे सरकार - himachal news
जिला शिमला के रामपुर में कंप्यूटर सेंटर संचालकों ने भी सरकार से अपना व्यवसाय शुरू करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बीते लंबे समय से उनका काम ठप होने के चलते उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है.
कंप्यूटर सेंटर संचालकों का कहना है कि जहां अन्य सभी गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं, वहीं उन्होंने मांग की है कि कंप्यूटर सेंटर को भी खोला जाए. संचालकों का कहना है कि उनके ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ता रहा है. जहां एक ओर संचालकों को सेंटरों का किराया देना मुश्किल हो रहा है, वहीं उनको घर चलाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कंप्यूटर संचालकों ने बताया कि अब अन्य गतिविधियों की तरह कंप्यूटर सेंटर भी खोला जाए.
कंप्यूटर सेंटर चलाने के वाले कारोबारियों ने कहा कि कंप्यूटर सेंटर बंद होने के कारण उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होने बताया कि उनके ऐसे कई साथी हैं, जो मानसिक तौर से परेशान हो रहे हैं. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. इसलिए उन्होंने सरकार से मांग की है कि कंप्यूटर सेंटर को भी अब खोला जाना चाहिए. उन्होंने सरकार को आश्वासन दिया कि वह अपने व्यवसाय में कोरोना नियमों का उचित पालन करेंगे.