हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में चीड़ की पत्तियों से होगी कंप्रेस्ड बायोगैस तैयार, इन जिलों में चीड़ के जंगल ज्यादा - Compressed biogas prepared from pine leaves

हिमाचल में जल्द अब चीड़ की पत्तियों से होगी कंप्रेस्ड बायोगैस तैयार करने की कवायद तेज होगी. इसको लेकर सरकार पायलट प्रोजेक्ट शुरू करेगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पत्तियों से सीबीजी के उत्पादन की व्यवहारिता का टेस्ट करने के लिए पत्तियों के नमूनों को शीघ्र एचपी ग्रीन रिसर्च डेवलपमेंट सेंटर बेंगलुरु भेजा जाएगा.

हिमाचल में चीड़ की पत्तियों से होगी कंप्रेस्ड बायोगैस तैयार,
हिमाचल में चीड़ की पत्तियों से होगी कंप्रेस्ड बायोगैस तैयार,

By

Published : May 10, 2023, 7:14 AM IST

शिमला:हिमाचल में बड़ी मात्रा में जंगलों में चीड़ की पत्तियां पाई जाती हैं. गर्मियों में ये पत्तियां आग का एक बड़ा कारण बनती है. हिमाचल सरकार अब इन पत्तियों का इस्तेमाल कंप्रेस्ड बायोगैस तैयार करने पर विचार कर रही है. इसके लिए सरकार पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने की दिशा में काम कर रही है.

हर साल 12 से ज्यादा आग लगने की घटना:हिमाचल की समृद्ध वन संपदा प्रदेश के लोगों की आर्थिकी सुदृढ़ करने और रोजगार और स्वरोजगार के अवसर सृजित करने में बड़ी भूमिका निभा सकती है. इन संपदा में से एक चीड़ की पत्तियां हैं. चीड़ की पत्तियां आसानी से विघटित न होने (नॉन-बायोडिग्रेडेबल) और अपनी उच्च ज्वलनशील प्रकृति के कारण आग लगने की घटना का मुख्य कारण बनती हैं. हर साल प्रदेश में वनों में आग लगने की लगभग 1200 से 2500 घटनाएं होती हैं. इस समस्या के समाधान और वन संपदा से से स्थानीय लोगों की आर्थिकी सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार चीड़ की पत्तियों से संपीड़ित (कंप्रेस्ड ) बॉयोगैस के उत्पादन पर विचार कर रही है.

जैव ईंधन का उत्पादन का पायलट प्रोजेक्ट:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि राज्य सरकार और ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) के मध्य कंप्रेस्डबायोगैस (सीबीजी) उत्पादन के लिए हाल ही में एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया है. इसके बाद अब प्रदेश में चीड़ की पत्तियों के माध्यम से जैव ईंधन का उत्पादन करने के लिए एक पायलट परियोजना शुरू करने का भी प्रयास किया जा रहा है. इससे पर्यावरण अनुकूल जैविक कचरे के उचित निपटारे में सहायता मिलेगी. प्रदेश सरकार और ओआईएल सीबीजी सहित नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा संसाधनों का दोहन और इसे विकास में सहयोग करेंगे.

बेंगलुरु भेजे जाएंगे चीड़ के पत्ते:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश का ऊर्जा विभाग चीड़ की पत्तियों से सीबीजी के उत्पादन की व्यवहारिता का टेस्ट करने के लिए पत्तियों के नमूनों को शीघ्र ही एचपी ग्रीन रिसर्च डेवलपमेंट सेंटर बेंगलुरु भेजेगा. यहां से पॉजिटिव रिजल्ट आने के बाद इससे सीबीजी कंप्रेस्ड बायोगैस बनाने का काम किया जाएगा. सीबीजी ऑटोमोटिव, औद्योगिक और वाणिज्यिक क्षेत्र में सीएनजी के स्थान पर इस्तेमाल की जा सकती है.

ऊना- हमीरपुर में चीड़ के जंगल:प्रदेश के कांगड़ा, ऊना और हमीरपुर जिलों के बड़े भू-भाग में चीड़ के जंगल हैं. हाल ही में किए गए अनुसंधान से पता चला है कि चीड़ की पत्तियों को सीबीजी में परिर्वतित किया जा सकता है, जो ऊर्जा का एक स्थाई संसाधन हैं. इससे जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम होंगी. यही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए चीड़ से बायोगैस का उत्पादन रोजगार का एक अच्छा जरिया साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें :OMG! हिमाचल के बागवान ने अश्वगंधा के पौधे पर उगा दिया बैंगन

ABOUT THE AUTHOR

...view details