शिमला:राजधानी शिमला में शातिरों द्वारा एक महिला का फोन चुराकर उसकी निजी तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. राजधानी शिमला में आरोपियों ने पहले एक महिला का मोबाइल फोन चुराया और अब उससे 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की जा रही है. पीड़ित महिला शादीशुदा है और उसने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
ढली थाना क्षेत्र का है मामला: दरअसल आरोपी महिला के मोबाइल से व्यक्तिगत वीडियो-फोटो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं. इतना ही नहीं आरोपियों की ओर से 10 लाख रुपये की फिरौती की भी मांग की जा रही है. मामला शिमला के ढली थाना क्षेत्र का है. पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक महिला ने बताया है कि उसकी शादी पंजाब में हुई है. शिमला में एक युवती समेत तीन अन्य व्यक्तियों ने उसका फोन चुरा लिया. इसके बाद फोन से शिकायतकर्ता की तस्वीरें, वीडियो और व्यक्तिगत जानकारी हासिल की. अब उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है और उसे धमकी दी जा रही है कि यदि 10 लाख रुपये की फिरौती नहीं दी तो उसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जाएगी.