हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए जारी लिस्ट पर उठे सवाल, दो शिक्षकों के रिकॉर्ड की जांच की मांग - राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षक

राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए जारी लिस्ट पर सवाल उठने शुरू हो चुके हैं. 12 शिक्षकों की सूची में दो शिक्षकों के चयन को लेकर कई शिक्षकों ने शिकायत की है. मामले को लेकर शिक्षकों ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को शिकायत की है और इस पर कार्रवाई करने की मांग की है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Sep 3, 2019, 11:06 AM IST

शिमला: प्रदेश शिक्षा विभाग की ओर से राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों के नाम पर आपत्तियां उठने लगी हैं.12 शिक्षकों की सूची में दो शिक्षकों के चयन को लेकर कई शिक्षकों ने शिकायत की है.

शिकायतकर्ता रामकुमार, हरि कृष्ण, चंद्र सेन ने चयन प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं. मामले को लेकर शिक्षकों ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को शिकायत की है और इस पर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने सूची में शामिल दो शिक्षकों के रिकॉर्ड की जांच करने की मांग की है.

शिक्षकों का कहना है कि जिला सिरमौर और जिला शिमला से चयनित दो शिक्षकों का चयन गलत किया गया है और वो इस पुरस्कार के लिए पात्र नहीं है.

शिकायत में कहा गया है कि जिन शिक्षकों का चयन राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए किया गया है वह पात्रता शर्तों को पूरा ही नहीं करते हैं. ऐसे में इन शिक्षकों का नाम सूची से हटाया जाना चाहिए और साथ ही शिक्षा निदेशालय को इस बारे में उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर मामले की जांच की जानी चाहिए, जिससे कि पात्र शिक्षकों को ही यह पुरस्कार मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details