शिमला:हिमाचल में ठगी के मामले कम नहीं हो रहे हैं. नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को अपना शिकार बनाया जा रहा है. वहीं, लोग भी कई बार लालच में आकर आसानी से ठगी का शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला नौकरी के नाम करीब 100 लोगों को ठगने का सामने आया है. इसको लेकर अब मामला सीआईडी तक पहुंच गया है.
प्राइवेट कंपनी में नौकरी के नाम पर ठगी:नौकरी देने के नाम पर ठगी का यह मामला परवाणू की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी लगाने की नाम पर की गई है. शिकायतकर्ता ने राजधानी शिमला के भराड़ी स्थित सीआईडी थाने में केस दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता ने नौकरी का झांसा देकर रुपए ठगने का आरोप लगाया है.
2022 दिंसबर में आई लड़की की कॉल:मंडी के खल्याणा गांव के युवक हरकिशन लाल ने शिकायत में कहा है कि दिसंबर 2022 में एक फोन कॉल आई थी, जिसमें प्रीति नाम की युवती ने बताया कि वह टेलीकम्युनिकेशन सेक्टर परवाणू से बात कर रही है. वह नॉर्थ-वे इनोवेशन प्राईवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर-8 सेक्टर वन परवाणू में काम करती है. फोन कॉल करने वाली युवती ने हरकिशन को बताया कि उसकी कंपनी में डाटा ऑपरेटर और सिस्टम ऑपरेटर की जगह खाली है.