शिमलाः हिमाचल के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज के ओएसडी मामराज पुंडीर के खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत की है. कांग्रेस ने मामराज पुंडीर पर अपने फेसबुक पेज पर बीजेपी के लिए प्रचार करने के आरोप लगाए है और चुनाव आयोग से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
शिक्षा मंत्री के OSD के खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग को भेजी शिकायत, BJP के लिए चुनाव प्रचार का आरोप - ईटीवी भारत
कांग्रेस का कहना है कि पुंडीर सरकारी कर्मचारी है और वे भाजपा का इस तरह प्रचार नहीं कर सकते. कांग्रेस के महासचिव रजनीश किमटा ने कहा कि मामराज पुंडीर खुलेआम बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे है.
कांग्रेस का कहना है कि पुंडीर सरकारी कर्मचारी है और वे इस तरह से प्रचार नहीं कर सकते हैं, लेकिन वे शिक्षा मंत्री के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हैं. कांग्रेस के महासचिव रजनीश किमटा ने कहा कि मामराज पुंडीर खुलेआम बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे है. उन्होंने पुंडीर पर कार्रवाई को लेकर चुनाव आयोग को शिकायत भेजी है और उन्हें तुरंत प्रभाव से पद से हटाने और सस्पेंड कर विभागीय जांच की मांग की है.
उन्होंने कहा कि पुंडीर राजनीति शास्त्र के लेक्चरर हैं और अभी मंत्री के ओएसडी हैं. शिक्षा विभाग ने सभी कर्मचारियों को प्रचार न करने के सख्त निर्देश दिए हैं, लेकिन ये अपने फेसबुक पेज पर बीजेपी के लिए खुलेआम प्रचार कर रहे हैं, जबकि सर्विस रूल के तहत वो ऐसा नहीं कर सकते हैं. पुंडीर खुलेआम चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं और इसको लेकर कांग्रेस ने शिकायत चुनाव आयोग को भेज दी है.