शिमला:चंबा जिला में युवा मनोहर की नृशंस हत्या के मामले में परिवार के कभी न भरने वाले जख्मों पर मरहम रखने का प्रयास हो रहा है. पूर्व मंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता आशा कुमारी ने भरोसा दिलाया है कि मनोहर के परिवार को कंपनसेशन के लिए उन्होंने सीएम सुखविंदर सिंह से बात की है. पिछले दिनों आशा कुमारी ने पीड़ित परिवार के साथ मुलाकात की थी. उसके बाद आशा कुमारी ने कहा था कि चूंकि मर्डर केस में कंपनसेशन का कोई खास स्कोप नहीं होता है, इसलिए उन्होंने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से पीड़ित परिवार के लिए एट्रोसिटी ऑन एससी एक्ट के तहत मुआवजे के लिए निवेदन किया है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी गुरुवार को शिमला में कहा कि पीड़ित परिवार की हरसंभव सहायता की जाएगी.
आशा कुमारी ने कहा कि भांदल पंचायत में युवक की निर्मम हत्या बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. आशा कुमारी ने कहा कि ऐसी निर्मम घटनाएं देश के अन्य हिस्सों से सुनने में आती थी. हिमाचल में कोई ऐसा करेगा, ये कोई सोच नहीं सकता. उन्होंने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी बात की है. मर्डर केस में कंपनसेशन का कम स्कोप होता है. चूंकि युवक एससी कम्यूनिटी से संबंध रखता था तो एट्रोसिटीज ऑन एससी एक्ट के तहत परिवार की मदद की जाएगी.