शिमला :मंगलवार को कम्युनिस्ट पार्टी ने केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर शिमला में केंद्र सरकार के खिलाफ धरना दिया. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. माकपा ने मजदूरों की समस्या के समाधान की मांग भी केंद्र सरकार से की है.
माकपा के राज्य सचिवमण्डल सदस्य संजय चौहान ने कहा कि कोविड-19 के कारण बेरोजगारी पैदा हुई. मजदूर, किसान, छोटा कारोबारी और अन्य वर्गों के सामने रोजी -रोटी का संकट गहराया हुआ है. सरकार इन वर्गों को राहत देने का काम करे. उन्होंने कहा मोदी सरकार कोरोना संकट से निपटने में असफल रही. आज 15 करोड़ से ज्यादा लोगों का रोजगार छिन गया .सरकार कोई भी राहत प्रदान नहीं कर रही है.
संजय चौहान ने कहा कि कॉरपोरेट घरानों को लाभ देने का केंद्र सरकार कर रही हैं. सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण कर इसे बेचने का कार्य किया जा रहा. देश में श्रम कानूनों को समाप्त कर मजदूर विरोधी निर्णय लिये जा रहे हैं. इससे मजदूरों का शोषण और अधिक बढ़ेगा. आवश्यक वस्तु अधिनियम को समाप्त कर बड़े कॉरपोरेट घरानों को जमाखोरी और मुनाफाखोरी की खुली छूट दी जा रही है, इससे शोषण को बढ़ावा मिलेगा.