शिमला:हिमाचल की राजनीति में आने वाले समय में अहम घटनाएं हो सकती हैं. बजट सत्र के पहले दिन ही जिस तरह से हंगामा हुआ और राज्यपाल के साथ अभद्र व्यवहार हुआ, उससे एक साथ कई राजनीतिक हलचलें होंगी. राज्यपाल के साथ दुर्व्यवहार के बाद कांग्रेस के पांच सदस्यों का निलंबन किया गया है और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है.
अब नई परिस्थितियों में देखना ये होगा कि क्या जयराम सरकार मुकेश अग्निहोत्री से नेता प्रतिपक्ष का पद वापिस लेगी. वजह ये भी है कि सदस्य संख्या के हिसाब से कांग्रेस को नेता प्रतिपक्ष का पद नहीं मिल सकता. नेता प्रतिपक्ष के लिए विपक्ष के पास हिमाचल विधानसभा में 23 सीटें होनी चाहिए.
सुजान सिंह पठानिया के निधन से एक सीट और कम हो गई
कांग्रेस के 21 विधायक हैं और हाल ही में सुजान सिंह पठानिया के निधन से एक सीट और कम हो गई है. नियमों और सदस्य संख्या के हिसाब से तो कांग्रेस को ये पद नहीं मिल सकता, लेकिन जयराम सरकार ने मुकेश अग्निहोत्री को ये दर्जा दिया.