हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मशोबरा सब पोस्ट ऑफिस घोटाला: जांच कमेटी का हुआ गठन, 4 माह में विभाग को सौंपी जाएगी रिपोर्ट - post office scam in shimla

मशोबरा सब पोस्ट आफिस में हुए लाखों के गबन की जांच करने के लिए डाक विभाग ने किया कमेटी का गठन, कमेटी को चार माह में जांच रिपोर्ट विभाग को सौंपेनी होगी.

डाक विभाग में घोटाले पर हुआ कमेटी का गठन

By

Published : Sep 22, 2019, 7:55 PM IST

शिमला: मशोबरा सब पोस्ट ऑफिस में हुए लाखों के गबन की जांच करने के लिए डाक विभाग ने भी अपने स्तर पर कमेटी का गठन किया है. यह कमेटी घोटाले के मामले में अपने स्तर पर जांच को पूरा करेगी. यह कमेटी चार माह में जांच रिपोर्ट विभाग को सौंपेगी.

यह जांच विभाग की ओर से शिमला के मशोबरा सब पोस्ट ऑफिस में लाखों के सरकारी धन के गबन को लेकर बैठाई गई है. निदेशक डाक सेवाएं दिनेश कुमार मिस्त्री ने कहा कि कि इस मामले में संबंधित कर्मी को निलंबित कर दिया गया है और, विभाग ने पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करवा दी है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडल और सर्कल स्तर पर जांच कमेटियां गठित कर दी गयी है. यह कमेटियां मामले की पूरी जांच कर चार माह में विभाग को रिपोर्ट सौंपेगी. बता दें कि कुछ दिन पहले मशोबरा सब पोस्ट ऑफिस में लाखों रुपये के गबन का मामला सामने आया था. इस मामले में मशोबरा सब पोस्ट ऑफिस के डाक सहायक पर 19 लाख 88 हजार रुपये हड़पने का आरोप है.

जानकारी के अनुसार मशोबरा सब पोस्ट ऑफिस में डाक सहायक के पद पर तैनात आरोपी ने पिछले कुछ समय से प्रॉफिट सेंटर का दैनिक आय-व्यय का लेखा शिमला डिवीजन के प्रधान डाकघर को नहीं भेजा. डाक विभाग के निरीक्षण प्राधिकरण ने जब सब पोस्ट ऑफिस के लेखा-जोखा की पड़ताल की, तो प्रॉफिट सेंटर में करीब 19.88 लाख के घोटाले का खुलासा सामने आया. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details