शिमला\बिलासपुर: भानुपल्ली-बिलासपुर-बेरी रेल लाइन के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए निगरानी कमेटी का गठन किया गया है. ये कमेटी मुख्य सचीव बीके अग्रवाल की अध्यक्षता में हर तीन महीने में परियोजना की रिपोर्ट लेगी.
जल्द पूरा होगा भानुपल्ली-बिलासपुर रेल लाइन प्रोजेक्ट, बीके अग्रवाल की अध्यक्षता में गठित हुई कमेटी
भानुपल्ली-बिलासपुर-बेरी रेल लाइन के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए निगरानी कमेटी का गठन. मुख्य सचीव बीके अग्रवाल करेंगे कमेटी की अध्यक्षता.
प्रस्तावित रेल लाइन पर बनने वाली सुरंगों के निर्माण के लिए अनुबंध होने के बाद अब रेल लाइन पर पुलों के निर्माण के लिए भी जल्द ही टेंडर प्रक्रिया हो सकती है. रेलवे विकास निगम लिमिटेड और हिमाचल के मुख्य सचिव के बीच हुई बैठक में भानुपल्ली-बिलासपुर-बेरी रेल लाइन पर चर्चा हुई. बैठक में रेल लाइन के जल्द पूरा करने वाले सुझावों पर चर्चा हुई.
परियोजना के प्रथम चरण में हिमाचल प्रदेश के अधीन आने वाली भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है. प्रभावित परिवारों को 40 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया गया है. रेल विकास निगम लिमिटेड के मुख्य परियोजना प्रबंधक राजीव सोनी ने कहा की भारत सरकार ने इस परियोजना के लिए 20 किमी तक की वन भूमि स्वीकृत कर दी है.राजीव सोनी ने कहा कि 20 किमी तक लंबी सुरंगों के निर्माण के लिए कॉन्ट्रैक्ट हो चुके हैं. इसके अलावा पुलों के निर्माण के लिए जल्द ही टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे.