हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम वही, व्यावसायिक सिलेंडर हुआ इतना सस्ता - घरेलू एलपीजी सिलेंडर

हिमाचल प्रदेश में इस महीने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं, व्यावसायिक सिलेंडर सस्ता हुआ है. इस महीने व्यावसायिक गैस सिलेडरों के दाम 44.50 रुपये सस्ते हुए हैं.

Cylinder
फोटो.

By

Published : May 1, 2021, 7:56 PM IST

शिमला:प्रदेश में इस महीने व्यावसायिक गैस सिलेडरों के दाम 44.50 रुपये सस्ते हुए हैं. मई में डिलीवरी शुल्क सहित 1745.50 रुपये देने होंगे. वहीं, प्रदेश में इस महीने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. अप्रैल महीने के रेट ही इस माह भी लागू रहेंगे.

घरेलू उपभोक्ताओं को होम डिलीवरी सहित 906 रुपये चुकाने पड़ेंगे. सब्सिडी के तौर पर 31.83 रुपये वापस मिलेंगे. होम डिलीवरी के 52.50 रुपये निर्धारित हैं.

पहली तारीख को तय होते हैं गैस सिलेंडर के दाम

दरअसल, गैस सिलेंडर के दाम हर महीने की पहली तारीख को तय किये जाते हैं. हालांकि, दिसंबर में दो बार एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी की गई. पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में रोज होने वाले उतार-चढ़ावों के मद्देनजर मार्केटिंग कंपनियां अब साप्ताहिक आधार पर कीमतों में बदलाव का ब्लू प्रिंट बनाने की तैयारी में है.

उनका कहना है कि ऐसा करने से कंपनी और ग्राहक दोनों को फायदा पहुंचेगा. उनके मुताबिक, कंपनियों की ओर से इसका प्रस्ताव केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के पास भेजने का काम किया गया है. इस प्रस्ताव पर बातचीत जारी है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश में पेंशनरों की एक दिन की पेंशन कटेगी, जानें वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details