शिमला: राजधानी के उपनगर संजौली में नाले में एक कॉलेज के छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बुधवार दोपहर को संजौली पुलिस को संजौली से लक्कड़ बाजार जाने वाले मार्ग पर सड़क से नीचे नाले में एक शव पड़ा होने की सूचना मिली थी.
संजौली कॉलेज के छात्र का नाले में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - College student dead body found in Sanjauli drain
मृतक विशाल किन्नौर का रहने वाला था और संजौली कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता लगेगा.
![संजौली कॉलेज के छात्र का नाले में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस संजौली नाले में मिला कॉलेज स्टूडेंट का शव, College student dead body found in Sanjauli drain](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5564195-thumbnail-3x2-shav.jpg)
संजौली कॉलेज के एक स्टूडेंट का नाले में मिला शव
वीडियो.
एसपी ओमापति जंबाल ने बताया कि मौके पर जा कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया. मृतक की पहचान उसके दोस्त ने की. मृतक विशाल किन्नौर का रहने वाला था और संजौली कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता लगेगा.
ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ां री: सोलन च नए साला पर जयकारेयां ने गूंजेया मां शूलिनी दरबार