शिमला:रोहड़ू में कॉलेज छात्रा के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवती मानसिक तनाव में चल रही थी. इस कारण उसने आत्महत्या करने का कदम उठाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर हर एंगल से जांच शुरू कर दी है, ताकि सही कारणों का पता चल सके. (College student commits suicide in Rohru)
रोहड़ू में कॉलेज छात्रा ने की आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच - शिमला पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज किया
शिमला के रोहड़ू में कॉलेज छात्रा ने आत्महत्या कर ली. पुलिस की प्राथमिक जांच में आत्महत्या का कारण मानसिक तनाव आया है, लेकिन पुलिस हर पहलुओं को खंगलाकर जांच कर रही है. (College student commits suicide in Rohru)
इलाज के दौरान दम तोड़ा:पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि एक लड़की ने आत्महत्या की कोशिश की है. युवती को इलाज के लिए सिविल अस्पताल रोहड़ू पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उसने 30 दिसंबर की शाम को दम तोड़ दिया. पुलिस के मुताबिक मृतक लड़की ने माैत से पहले पुलिस को बयान दिया कि वह सरस्वती नगर कॉलेज सावड़ा में सेकेंड ईयर में पढ़ती है.पुलिस के अनुसार लड़की ने अपने बयान में कहा कि वह किराए के कमरे में अकेली रहती थी. मानसिक परेशानी के चलते उसने यह कदम उठाया. (Girl commits suicide in Shimla)
पुलिस कर रही जांच:मृतक छात्रा की पहचान नितिका निवासी पुजारली नंबर-2 के तौर पर हुई है. मृतक छात्रा ने पुलिस को खुद बयान दिया, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. शव का मेडिकल कराकर परिजनों को सौंपा जाएगा. इसके अलावा मृतक के परिजनों से भी इस मामले में पूछताछ की जाएगी. डीएसपी रोहड़ू चमन लाल ने बताया कि प्राथमिक जांच में मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन फिर भी हर तरह के एंगल को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है.(Shimla police registered a case of suicide)