हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में 5 महीने बाद खुले कॉलेज, कोरोना प्रोटकॉल से कैंपस में मिल रहा प्रवेश

हिमाचल प्रदेश में 5 महीने के लंबे अंतराल के बाद प्रदेश के सभी कॉलेज खुल गए हैं. कॉलेज खुलने से एक बार फिर रौनक लौट आई है. इस बीच नियमों का पालन किया जा रहा है. वहीं, कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं का कहना है कि लंबे समय से ऑनलाइन पढ़ाई चल रही थी, लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. अब कक्षाओं में एक बार फिर ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो गई है.

college open in himachal after 5 months with corona protocol
फोटो.

By

Published : Sep 1, 2021, 12:15 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 12:09 PM IST

शिमलाःहिमाचल प्रदेश में 5 महीने के लंबे अंतराल के बाद प्रदेश के सभी कॉलेज खुल गए हैं. कॉलेज में प्रवेश के लिए कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करना जरूरी है. हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक कॉलेज में प्रवेश से पहले सैनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था के साथ बिना मास्क कैंपस में प्रवेश की अनुमति नहीं है.

राजधानी शिमला का राजकीय कन्या महाविद्यालय भी आज 5 महीने के बाद एक बार फिर खुल गया है. कॉलेज खुलने से एक बार फिर रौनक लौट आई है. इस बीच नियमों का पालन किया जा रहा है. वहीं, कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं का कहना है कि लंबे समय से ऑनलाइन पढ़ाई चल रही थी, लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. अब कक्षाओं में एक बार फिर ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो गई है. इससे विद्यार्थियों को बड़ा फायदा मिलेगा. छात्राओं का कहना है कि ऑनलाइन कक्षा में नेटवर्क की समस्या के कारण पढ़ाई नहीं हो पा रही थी. अब वे अपनी शंकाओं को कक्षा में अध्यापकों से प्रत्यक्ष रूप से बात कर से सुलझा सकेंगी. लंबे समय बाद कॉलेज खुलने से अध्यापक और विद्यार्थी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

वीडियो.

बता दें कि कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करते हुए सभी कॉलेज खोलने की अनुमति दी गई है. सभी कॉलेज में प्रिंसिपल की ओर से व्यवस्थाएं तय की गई है. कॉलेजों में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है. इसके लिए विद्यार्थियों को ऑड- इवन आधार पर कॉलेज बुलाया जा रहा है. इसके अलावा केंद्रीय शिक्षा स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी प्रदेश सरकारों को यह आदेश जारी किए हैं कि हफ्ते में दो बार अध्यापकों वैक्सीनेशन की जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय को उपलब्ध करवाई जाए.

ये भी पढ़ें:हिमाचल ने हासिल किया करीब सौ फीसदी कोविड वैक्सीनेशन का लक्ष्य, PM मोदी 6 सितंबर को कोविड वॉरियर्स को देंगे शाबाशी

Last Updated : Sep 16, 2021, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details