शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने कॉलेज कैडर के शिक्षकों को बड़ी राहत दी है. लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे कॉलेज कैडर के शिक्षकों को प्रदेश सरकार ने प्रिंसिपल के पद पर पदोन्नति दी है. 56 शिक्षकों को सरकार द्वारा प्रमोशन देकर प्रिंसिपल बनाया गया है. प्रमोशन के साथ ही सरकार ने नए 56 प्रिंसिपल को नई जगह तैनाती भी दी है. इस संदर्भ में शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं. वहीं, इससे कॉलेजों में चल रही प्रिंसिपल की कमी भी पूरी होगी.
कॉलेज टीचर्स को बड़ी राहत: शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार रमेश चंद को प्रिंसिपल पद पर प्रमोट करके धर्मपुर कॉलेज जिला मंडी, बीएस राठौर को हरोली ऊना, युवराज सिंह को रिड़कमार कांगड़ा, चंदन भारद्वाज को डाडासीबा कांगड़ा, प्रेमराज भारद्वाज को संगडाह सिरमौर, दिनेश कुमार शर्मा को जवाली कांगड़ा, भूपिंद्र सिंह ठाकुर को सीमा रोहड़ू, अनिता ठाकुर को सरांहा सिरमौर, पंकज को रामपुर शिमला, भारती भागड़ा को संजौली शिमला, ध्रुवपाल सिंह को जुखाला बिलासपुर, हरबंस लाल शर्मा को नेरवा शिमला, वैभव कुमार शुक्ला को पांवटा साहिब सिरमौर और अंजली चौहान को चौपाल कॉलेज जिला शिमला में तैनात किया गया है.
इन शिक्षकों की हुई प्रमोशन: इसी तरह राजेश धरौटा को कुमारसैन कॉलेज जिला शिमला, राजेंद्र वर्मा को राजगढ़ सिरमौर, रुचि रमेश को दाडलाघाट सोलन, सुजीत कुमार को देहरी कांगड़ा, मीनाक्षी को शाहपुर कांगड़ा, सिमरन को रामशहर सोलन, गोपाल कृष्ण संघईक को ओएसडी शिक्षा निदेशालय शिमला, सुभाष काप्टा को रिकांग पिओ किन्नौर, गोपाल कृष्ण चौहान को आरकेएमवी शिमला, दर्शन कुमार को अंब उना, अनिता शर्मा को आनी कुल्लू, जसवंत सिंह को संधोल मंडी, उपेंद्र शर्मा को शिवनगर कांगड़ा, अंजोरी शर्मा को बीतान ऊना, पूनम शर्मा को कोटली मंडी, सपना पंडित को नालागढ़ सोलन, रीता शर्मा को घंडलवीं बिलासपुर, प्रेम प्रकाश चौहान को सरस्वती नगर शिमला, राजिंद्र कमार कश्यप को धर्मपुर सोलन, नीरज शर्मा को बरोह कांगड़ा, राजेश त्रिहान को जीसी कफोटा सिरमौर, रामलाल शर्मा को सुन्नी शिमला, ललिता रावत को टिक्कर शिमला, पूर्ण चंद बासा को गोहर में प्रिंसिपल पदोन्नत पर नियुक्त किया गया है.