हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कॉलेजिस में आज से प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जानें सत्र 2019-20 का पूरा शैक्षणिक शेड्यूल

प्रदेश के कॉलेजिस में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अध्ययन के तहत यूजी कोर्सेस में प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. प्रवेश प्रक्रिया 29 जून तक चलेंगी और इस बीच छात्रों को प्रवेश के लिए प्रोस्पेक्टस लेने के साथ प्रवेश फॉर्म भरकर कॉलेज में जमा करवाने होंगे.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jun 18, 2019, 2:00 AM IST

शिमला: प्रदेश के कॉलेजिस में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अध्ययन के तहत यूजी कोर्सेस में प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. कॉलेजिस में 22 दिन के ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद कॉलेजिस के खुलते ही सत्र 2019-20 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जा रही है.

बता दं कि प्रवेश प्रक्रिया 29 जून तक चलेंगी और इस बीच छात्रों को प्रवेश के लिए प्रोस्पेक्टस लेने के साथ प्रवेश फॉर्म भरकर कॉलेज में जमा करवाने होंगे. इसके बाद कॉलेजिस में मेरिट लिस्ट जारी कर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा. प्रवेश मिलने के बाद छात्रों को एडमिशन फीस जमा करवानी होगी.

शिक्षा विभाग की ओर से कॉलेजिस में एडमिशन को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसके तहत 18 से 24 जून तक छात्रों के प्रवेश फॉर्म जमा होंगे. 25 और 26 जून को कॉलेजिस में मेरिट लिस्ट लगेगी और 27 से 29 जून तक प्रवेश पाने वाले छात्र प्रवेश फीस जमा करवा सकेंगे. कॉलेजिस में प्रवेश प्रक्रिया के साथ ही शैक्षणिक शेड्यूल भी शिक्षा विभाग ने जारी किया है. तय शेड्यूल के मुताबिक प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एक जुलाई से ही कक्षाएं कॉलेजिस में शुरू हो जाएंगी.

बता दें कि 1 जुलाई से पहले वर्ष के साथ ही दूसरे वर्ष और पांचवे समेस्टर की कक्षाएं कॉलेजिस में शुरू होंगी जो 15 अक्टूबर तक चलेंगी. इसके साथ ही पहले और दूसरे वर्ष की कक्षाएं 31 अक्टूबर से 14 नवंबर तक भी लगेंगी. छठे समेस्टर की नियमित कक्षाएं 15 नवबंर से 20 दिसंबर और 6 फरवरी 2020 से 10 अप्रैल 2020 तक चलेंगी. इसके बीच में सत्र 2019-20 में कॉलेजिस में 68 दिन का अवकाश रहेगा, जिसमें शीतकालीन अवकाश एक जनवरी 2020 से पांच फरवरी यानी 36 दिन तक रहेंगी.

ये भी पढ़ें: यूं ही मोदी-शाह के दुलारे नहीं बने जेपी नड्डा, तीन दशक के राजनीतिक सफर में हर कसौटी पर उतरे खरे

इसके अलावा दिवाली की छुट्टियां 6 दिनों की और 26 दिन की ग्रीष्मकालीन छुट्टियां होंगी, जो 22 मई से 16 जून 2020 तक होंगी. तय शेड्यूल के मुताबिक परीक्षाओं के लिए भी समय तय किया गया है. इसमें पांचवे समेस्टर की परीक्षाएं और प्रेक्टिकल 16 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होंगे. वहीं, 15 मार्च 2020 से 10 अप्रैल तक पहले और दूसरे वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं करवाई जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details