शिमला:देश में नए साल पर उत्तरी भारत में भीषण ठंड पड़ रही है. समूचा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है. इस साल उत्तर भारत में इस कदर सर्द हवाएं लोगों को सता रही हैं जिससे पूरा उत्तर भारत फ्रिज हो गया है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो 19 जनवरी तक बर्फीली, भीषण ठंड का अनुभव होगा. आज से 18 जनवरी तक इसका सबसे ज्यादा प्रकोप रहने वाला है.
उत्तर भारत के राज्यों में कही-कही तापमान इतना गिर चुका है कि शून्य के भी पार पहुंच गया है. जमा देने वाली इस ठंड से परेशान लोग अपने घरों पर दुबकने को मजबूर हैं. उत्तरी भारत के राज्यों हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार की बात करें तो यहां पर कई जगह पर पारा शून्य को पार कर चुका है.
हिमाचल के इन जिलों में माइनस में पारा-हिमाचल प्रदेश की बात करें तो 16 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के 7 जिलों में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है. प्रदेश के दो राज्यों में इस समय पारा माइनस में चल रहा है. किन्नौर जिले में तापमान -4 डिग्री सेल्सियस और लाहौल स्पीति में पारा -11 पहुंच गया है. वहीं, अन्य जिलों कुल्लू में 1 डिग्री, ऊना में 2 डिग्री, मंडी में 2 डिग्री, चंबा और शिमला में 3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
उत्तर भारत में इन जगह माइनस में पारा- हिमाचल ही नहीं बल्की लोग अन्य राज्यों में भी ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर झेल रहे हैं. 16 जनवरी को राजस्थान के चूरू में पारा -2.5 डिग्री और उत्तर प्रदेश के शिकार में पारा -2 डिग्री दर्ज किया गया. हरियाणा के हिसार में 0.8 डिग्री, राजस्थान के अलवर में 0.0 डिग्री, दिल्ली के सफदरजंग 1.4 डिग्री, पंजाब के अमृतसर 1.5 डिग्री, मध्य प्रदेश के राजगढ़ 2.3 और बिहार के गया में 5.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.