शिमला: ऊपरी शिमला में करोड़ों की लागत से बनी पराला मंडी को आधुनिक बनाने के लिए बागवानी मंत्री ने हामी भर ही दी है. पिछले एक महीने से सुर्खियों में रही पराला मंडी में मूलभूत सुविधाएं न होने का मामला ईटीवी लगातार प्रमुखता से उठाता रहा है.
शनिवार को सूबे के सिंचाई और बागवानी मंत्री महेंद्र ठाकुर पराला मंडी में आढ़ती एसोसिएशन की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान मंत्री महेन्द्र ठाकुर का ढोल नगाड़ों के साथ स्वाहगत किया गया.