हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खबर का असर: पराला में खुलेगा कोल्ड स्टोर और प्रोसेसिंग प्लांट, मंत्री ने किया वादा - shimla news

पराला मंडी में आढ़ती ऐसोसिएशन की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में बागवानी मंत्री महेंद्र ठाकुर ने शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान बागवानी मंत्री ने ऐसोसिएशन को आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

बागवानी मंत्री महेंद्र ठाकुर

By

Published : Sep 8, 2019, 8:42 AM IST

शिमला: ऊपरी शिमला में करोड़ों की लागत से बनी पराला मंडी को आधुनिक बनाने के लिए बागवानी मंत्री ने हामी भर ही दी है. पिछले एक महीने से सुर्खियों में रही पराला मंडी में मूलभूत सुविधाएं न होने का मामला ईटीवी लगातार प्रमुखता से उठाता रहा है.


शनिवार को सूबे के सिंचाई और बागवानी मंत्री महेंद्र ठाकुर पराला मंडी में आढ़ती एसोसिएशन की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान मंत्री महेन्द्र ठाकुर का ढोल नगाड़ों के साथ स्वाहगत किया गया.

आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप चौहान ने मंत्री महेन्द्र ठाकुर को समस्यओं से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि पानी, बैंक, किसान भवन और कोल्ड स्टोर की सुविधा न होने से बागवानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.


बागवानी मंत्री महेंद्र ठाकुर ने कहा की वर्तमान प्रदेश सरकार बागवानों के हितों की रक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है. महेन्द्र सिंह ठाकुर ने आढ़ती ऐसोसिएशन को आश्वासन दिया कि पराला सब्जी मंडी को जल्द ही आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details