शिमला: हिमाचल में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है. हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग ने नगर परिषद/नगर पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. हिमाचल प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के लिए आचार संहिता लागू. सभी म्यूनिसिपल काउंसिल और नगर निकायों के चुनाव 10 जनवरी को होंगे. 24. 26 और 28 दिसंबर को भरे जाएंगे नामांकन.
24, 26 और 28 दिसंबर को नामांकन
चुनाव के लिए प्रत्याशी 24, 26 और 28 दिसंबर को नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 29 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 31 दिसंबर को नामांकन वापसी का दिन तय किया गया है। इसी दिन चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी. 24 दिसंबर तक पोलिंग बूथों की सूची जारी की जाएगी.
10 जनवरी को होंगे नगर निकाय के लिए चुनाव. राज्य में कुल 61 निकाय
प्रदेश में 61 नगर निकाय हैं. इनमें सोलन, मंडी, पालमपुर को सरकार ने बीते दिनों नगर निगम बना दिया था. साथ ही धर्मशाला व शिमला पहले से ही नगर निगम हैं. शिमला नगर निगम के चुनाव 2022 में होने हैं. धर्मशाला, सोलन, मंडी व पालमपुर के चुनाव मार्च में होंगे.
इन 5 नगर निगमों के अलावा प्रदेश में 56 स्थानीय निकाय हैं. 50 नगर निकायों में चुनाव होने हैं. अक्टूबर में सरकार द्वारा गठित अंब, चिड़गांव नेरवा, निरमंड, आनी व कंडाघाट स्थानीय निकायों का चुनावी कार्यक्रम निर्वाचन आयोग बाद में जारी करेगा. जिन 50 स्थानीय निकायों में चुनाव होने हैं उनमें 29 नगर परिषद व 21 नगर पंचायतें शामिल हैं.
सुबह 8 से शाम 4 बजे तक होगा मतदान
29 नगर परिषद में 263 वार्ड और 21 नगर पंचायतों में 150 वार्ड के के लिए 10 जवनरी, 2021 को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और इसके बाद तुरंत नतीजे घोषित किए जाएंगे. चुनाव की पूरी प्रक्रिया 12 जनवरी 2021 तक पूरी कर ली जाएगी. इस संबंध में राज्य चुनाव आयोग के सचिव सुरजीत सिंह राठौर ने अधिसूचना जारी की है. चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही प्रदेश आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई. इनमें नई सृजित अंब, चिढ़गांव, कंडाघाट, नेरवा, निरमंड और आनी नगर पंचायत के चुनाव शामिल नहीं है.
ये भी पढ़ें:गौ सेवा आयोग से मिलेगी गोसदन को मदद, हर गाय पर प्रतिमाह खर्च होंगे 500 रुपये