शिमला: हिमाचल प्रदेश में सरकार द्वारा छात्रों की करवाई जा रही परीक्षाओं का युवा कांग्रेस (Youth Congress ) और छात्र संगठन एनएसयूआई विरोध कर रही है. जिसे लेकर युवा कांग्रेस और छात्र संगठन एनएसयूआई 2 दिनों से प्रदेश भर में अनशन पर बैठे हैं. शिमला उपायुक्त कार्यालय के बाहर भी युवा कांग्रेस और एनएसयूआई (NSUI) के कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं.
बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
वहीं, बुधवार को युवा कांग्रेस और छात्र संगठन एनएसयूआई (Student Organization NSUI) के धरने पर कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त भी पहुंचे और छात्र संगठन एनएसयूआई और युवक कांग्रेस की मांगों का समर्थन किया. साथ ही बीजेपी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा और सरकार पर विद्यार्थियों के जीवन से खिलवाड़ करने के आरोप लगाए.
ऑनलाइन परीक्षाएं करवाने की मांग
कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त ने कहा कि बीजेपी सरकार कोरोना संक्रमण से निपटने में पूरी तरह से नाकाम रही है. देश में पहले ही वैक्सीन की कमी चल रही है और कॉलेज के छात्रों को अभी तक वैक्सीन (Vaccine) नहीं लग पाई है, ऐसे में परीक्षा करवाना सही नहीं है. युवा कांग्रेस प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों को प्रमोट करने और अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं ऑनलाइन करवाने की मांग कर रही है, जोकि सही है.
क्या जयराम ठाकुर लेंगे छात्रों की जिम्मेदारी
उन्होंने कहा की बीजेपी सरकार शुरू से ही छात्र विरोधी रही है और छात्रों की जान की इस सरकार को कोई परवाह नहीं है. संजय दत्त ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे में परीक्षाओं के दौरान यदि कोई छात्र संक्रमित हो जाता है तो क्या मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) इसकी जिम्मेदारी लेगी. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार परीक्षाएं करवा कर छात्रों के जीवन से खिलवाड़ कर रही है.
ये भी पढ़ें-देवभूमि हिमाचल में खुलने वाले हैं देवालय और शक्तिपीठ, अरबों की संपत्ति वाले मंदिरों से जुड़ी जनता की आस्था