शिमला: राजधानी शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 7 और 8 नवम्बर को धर्मशाला में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान सीएम ने मीडिया प्लान के संबंध में अधिकारियों को निर्देश जारी किए.
इन्वेस्टर्स मीट को लेकर सरकार की तैयारियां जोरों पर, सीएम ने कहा सोशल मीडिया से करें प्रचार-प्रसार
धर्मशाला में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को लेकर शिमला में सीएम जयराम ठाकुर ने समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की.
मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान अधिकारियों को इस मैगा इवेन्ट के समुचित प्रचार को सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए हैं. जिससे इच्छुक उद्यमियों के समक्ष राज्य में मौजूद क्षमता, प्राथमिकता क्षेत्र और निवेश संभावनाओं को उजागर किया जा सके. सीएम ने बैठक में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग को इलेक्ट्रोनिक, प्रिन्ट एवं सोशल मीडिया का प्रयोग करने का सुझाव दिया है. जिससे राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद संभावनाओं को उद्यमियों के सामने उजागर किया जा सके.
बता दें कि इस बैठक में मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग मनोज कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंडू, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के निदेशक हरबंस सिंह ब्रसकोन उपस्थित रहे.