हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन के दो दिन पहले खुलेंगे स्लॉट, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की तिथियां - वैक्सीनेशन का तीसरा चरण

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुरेखा चोपड़ा ने लोगों से आग्रह किया कि वैक्सीन लगाने के बाद भी कोराना संक्रमण से बचाव के लिए जारी की गई सलाहों और मानकों की अनुपालना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्लाॅट खुलने का समय दोपहर 01 बजे का रहेगा. पात्र व्यक्ति  (https://www.cowin.gov.in) पर जाकर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं.

shimla
फोटो

By

Published : May 19, 2021, 10:18 AM IST

Updated : May 19, 2021, 10:59 AM IST

शिमला: प्रदेश में इन दिनों टीकाकरण अभियान जोरों से चल रहा है. टीकाकरण को लेकर लोगों में मन में कई सवाल भी उठ रहे हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेखा चोपड़ा ने कहा कि तीसरे चरण में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों की टीका लगाया जा रहा है. जिला शिमला में वैक्सिनेशन से दो दिन पहले कोविड पोर्टल पर स्लॉट खुलेंगी. जिला शिमला के लिए 24 मई के टीकाकरण के लिए स्लॉट 22 मई, 27 मई के टीकाकरण के लिए 25 मई को और 31 मई के टीकाकरण के लिए स्लॉट 29 मई को खुलेंगे.

सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें

सुरेखा चोपड़ा ने लोगों से आग्रह किया कि टीका लगने के बाद भी कोराना संक्रमण से बचाव के लिए जारी की गई सलाहों और मानकों की अनुपालना सुनिश्चित करें. साथ ही कोरोना नियमों का पालन करें. उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्लॉट खुलने का समय दोपहर 1 बजे का रहेगा. पात्र व्यक्ति https://www.cowin.gov.in पर जाकर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं.

ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य

जिला वैक्सीन अधिकारी डॉ. मुनीष सूद ने बताया कि पंजीकरण के बाद रजिस्ट्रर मोबाइल पर एक एसएमएस आएगा. जिसके बाद ही पंजीकरण प्रकिया पूर्ण मानी जाएगी. वैक्सीन लगाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर ही पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा. अन्य कोई भी प्रक्रिया मान्य नहीं होगी.

ये भी पढ़ें:धीरे-धीरे गांव की ओर बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, ग्रामीण क्षेत्रों में मरीज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हैं निर्भर

Last Updated : May 19, 2021, 10:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details