हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

दिल्ली में CM जयराम के पैर पर चढ़ाया गया प्लास्टर, आज दोपहर बाद वापस लौटेंगे शिमला

By

Published : May 22, 2019, 9:50 AM IST

दिल्ली में ही सीएम ने वहां के एक अस्पताल में अपने पैर को दिखाया. अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें प्लास्टर चढ़ाने की सलाह दी.

फाइल फोटो

शिमलाः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को आगामी 10 दिन तक आराम करना होगा. सीएम जयराम ठाकुर के पैर पर प्लास्टर चढ़ाया गया है. अब उन्हें 10 दिन आराम करना होगा.

फाइल फोटो

जानकारी के अनुसार ये प्लास्टर दिल्ली के के एक अस्पताल में चढ़ाया गया है. लोकसभा चुनाव के दौरान सीएम जयराम ठाकुर के पैर में मोच आ गई थी. उन्हें चलने में परेशानी हो रही थी. डाक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह भी दी थी. बताया जा रहा है कि सीएम आज दोपहर बाद वापस शिमला लौटेंगे.

आराम करने के सलाह के बावजूद जयराम ठाकुर अपने पैर की दर्द की परवाह किए बिना चुनाव प्रचार में लगे रहे. चुनाव के दौरान जयराम ठाकुर ने सबसे ज्यादा जनसभाएं की. लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद सीएम जयराम ठाकुर चुनावी रिपोर्ट देने दिल्ली रवाना हुए थे. दिल्ली में ही सीएम ने वहां के एक अस्पताल में अपने पैर को दिखाया. अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें प्लास्टर चढ़ाने की सलाह दी.

पढ़ेंः केंद्रीय सुरक्षाबलों के पहरे में पहुंची EVM, प्रदेशभर में बनाये गए हैं 18 स्ट्रॉन्ग रूम

ABOUT THE AUTHOR

...view details