हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू बोले: पहली कैबिनेट बैठक में लागू करेंगे पुरानी पेंशन योजना - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे पहली कैबिनेट बैठक में पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे. (cm sukhvinder singh sukhu on old pension scheme)

cm sukhvinder singh sukhu on old pension scheme
सुखविंदर सिंह सुक्खू

By

Published : Dec 11, 2022, 5:37 PM IST

Updated : Dec 11, 2022, 7:32 PM IST

सुखविंदर सिंह सुक्खू

शिमला:हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमने 10 गारंटियां दी हैं और हम उन्हें लागू करेंगे. हम पारदर्शी और ईमानदार सरकार देंगे. पहली कैबिनेट बैठक में पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे. (cm sukhvinder singh sukhu on old pension scheme)

इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने भी कहा कि पहली कैबिनेट बैठक में जनता से किए गए अपने वायदों को पूरा करेंगे. पुरानी पेंशन योजना बहाल होगी. पहले लोग कहते थे कि कांग्रेस किसी भी राज्य में सत्ता में नहीं आएगी, लेकिन आज हमने भाजपा का रथ बंद कर दिया है.

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 में ओपीएस बड़ा चुनावी मुद्दा: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 में ओल्ड पेंशन स्कीम-ओपीएस एक बड़ा चुनावी मुद्दा रहा. कांग्रेस ने चुनावी प्रचार के दौरान हिमाचल प्रदेश की जनता से वादा किया था कि कांग्रेस की सरकार बनते ही ओपीएस को लागू कर दिया जाएगा. जिस पर आज सीएम पद की शपथ लेते ही सुक्खू ने ऐलान भी कर दिया है.

ये भी पढ़ें-सुखविंदर सिंह सुक्खू : CR से CM बनने तक का सफर, अब होगी पहाड़ सी चुनौती

ये भी पढ़ें-सुक्खू की मां बोलीं- ब्याह के बाद भी सुक्खू को लगाए हैं 'पटाके', बेटे ने कभी मुड़कर नहीं दिया जवाब

Last Updated : Dec 11, 2022, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details