शिमला:हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमने 10 गारंटियां दी हैं और हम उन्हें लागू करेंगे. हम पारदर्शी और ईमानदार सरकार देंगे. पहली कैबिनेट बैठक में पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे. (cm sukhvinder singh sukhu on old pension scheme)
इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने भी कहा कि पहली कैबिनेट बैठक में जनता से किए गए अपने वायदों को पूरा करेंगे. पुरानी पेंशन योजना बहाल होगी. पहले लोग कहते थे कि कांग्रेस किसी भी राज्य में सत्ता में नहीं आएगी, लेकिन आज हमने भाजपा का रथ बंद कर दिया है.