हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम सुखविंदर सिंह और प्रतिभा सिंह की मुलाकात, पदभार के बाद संगठन को लेकर सीएम ने ये कहा - Himachal CM Sukhvinder Singh sukhu

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और विधायक विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दी. प्रतिभा सिंह भी सीएम की रेस में थी, लेकिन हाईकमान ने सुखविंदर सिंह के नाम पर मुहर लगाई. (CM Sukhwinder Singh and Pratibha Singh meet)

सीएम सुखविंदर सिंह और प्रतिभा सिंह की मुलाकात हुई
सीएम सुखविंदर सिंह और प्रतिभा सिंह की मुलाकात हुई

By

Published : Dec 12, 2022, 2:07 PM IST

Updated : Dec 12, 2022, 2:25 PM IST

सीएम सुखविंदर सिंह और प्रतिभा सिंह की मुलाकात

शिमला:हिमाचल की सीएम सुखविंदर सिंह ने आज पदभार ग्रहण कर लिया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और विधायक विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दी. वहीं, पिछले कल हुए शपथ ग्रहण समारोह के बाद भी प्रतिभा सिंह ने सीएम सुक्खू से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दी थी. प्रतिभा सिंह ने सचिवालय में जाकर सीएम को बधाई दी. वहीं, सुखविंदर सिंह ने आज विधायकों के साथ बैठक भी की.(CM Sukhwinder Singh and Pratibha Singh meet)

पदभार ग्रहण के बाद मिली प्रतिभा सिंह:सुखविंदर सिंह ने पदभार ग्रहण के बाद कहा कि प्रतिभा सिंह का फोन आया था, लेकिन शुभ समय निकल रहा था. इसलिए डिप्टी सीएम मुकेश अग्नहोत्री ने पहले पदभार संभाल लिया. वहीं, पत्रकारों के सरकार और संगठन के तालमले पर हंसते हुए सीएम ने कहा कि हमारा तालमेल बहुत अच्छा है. आप ये कहकर तालमेल बिगाड़ने की कोशिश नहीं करे.(Himachal CM Sukhvinder Singh sukhu)

प्रतिभा सिंह भी थी रेस में: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद प्रतिभा सिंह मुख्यमंत्री को लेकर प्रबल दावेदारी थी, लेकिन हाईकमान ने सुखविंदर सिंह को लेकर फैसला लिया. प्रतिभा सिंह साफ कह चुकी थी कि चुनाव दिवंगत वीरभद्र सिंह के नाम पर लड़ा गया और अब सीएम पद हाईकमान को देना चाहिए. इसको लेकर प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला की गाड़ी रोककर नारेबाजी भी की थी.

ये भी पढ़ें : हिमाचल के सीएम और डिप्टी सीएम ने संभाला पदभार, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह बोले- भ्रष्टाचार रोकने के लिए लाएंगे ट्रांसपेरेंसी एक्ट

Last Updated : Dec 12, 2022, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details