शिमला:हिमाचल की सीएम सुखविंदर सिंह ने आज पदभार ग्रहण कर लिया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और विधायक विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दी. वहीं, पिछले कल हुए शपथ ग्रहण समारोह के बाद भी प्रतिभा सिंह ने सीएम सुक्खू से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दी थी. प्रतिभा सिंह ने सचिवालय में जाकर सीएम को बधाई दी. वहीं, सुखविंदर सिंह ने आज विधायकों के साथ बैठक भी की.(CM Sukhwinder Singh and Pratibha Singh meet)
पदभार ग्रहण के बाद मिली प्रतिभा सिंह:सुखविंदर सिंह ने पदभार ग्रहण के बाद कहा कि प्रतिभा सिंह का फोन आया था, लेकिन शुभ समय निकल रहा था. इसलिए डिप्टी सीएम मुकेश अग्नहोत्री ने पहले पदभार संभाल लिया. वहीं, पत्रकारों के सरकार और संगठन के तालमले पर हंसते हुए सीएम ने कहा कि हमारा तालमेल बहुत अच्छा है. आप ये कहकर तालमेल बिगाड़ने की कोशिश नहीं करे.(Himachal CM Sukhvinder Singh sukhu)