हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के युवाओं के लिए खुशखबरी, खुलेगा नौकरियों का पिटारा, विभिन्न विभागों में भरे जाएंगे 15 हजार पद

CM Sukhvinder Sukhu On vacany In Himachal: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विभिन्न विभागों में करीब 10 से 15 हजार पद भरे जाएंगे. फिलहाल वन मित्रों की 2061 पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक अभ्यर्थी 30 दिसंबर तक इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं...

Etv Bharat
सीएम सुक्खू ने सरकारी नौकरी भर्ती को लेकर दी जानकारी

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 20, 2023, 3:01 PM IST

Updated : Nov 20, 2023, 5:41 PM IST

सीएम सुक्खू ने सरकारी नौकरी भर्ती को लेकर दी जानकारी

शिमला: हिमचल में जल्द ही सरकारी क्षेत्र में नौकरियों का पिटारा खुलने वाला है. ऐसे में हजारों युवाओं को रोजगार का मौका मिलेगा. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा अभी प्रदेश में वन मित्रों के 2061 पद भरे जा रहे हैं. इसके लिए कोई भी अभ्यर्थी 30 दिसंबर तक आवेदन कर सकता है. इसी तरह से जल शक्ति विभाग, स्वास्थ्य समेत अन्य विभागों में भी युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे.

सीएम सुक्खू ने कहा अभी कांग्रेस सरकार को बने हुए करीब 11 महीने का समय हुआ है. इस अंतराल में सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए काफी अच्छे प्रयास किए हैं. उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में इस अरसे में 10 से 15 हजार पद भरे जाएंगे. जिससे युवाओं के पास रोजगार प्राप्त करने का अवसर होगा. उन्होंने कहा कि सरकार का अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास रहेगा. इसके लिए भविष्य में युवाओं को और भी नौकरियों के मौके मिलेंगे.

सीएम ने कहा कि राज्य चयन आयोग की अधिसूचना जारी हो चुकी है. इसके लिए अब नियुक्तियां की प्रकिया को भी जल्द ही शुरू किया जाएगा, लेकिन जब तक अगले एक या डेढ़ महीने में जब तक राज्य चयन आयोग में नियुक्ति नहीं हो जाती है. तब तक पब्लिक सर्विस कमीशन को राज्य चयन आयोग की नियुक्तियां शुरू करने को कहा गया है. ताकि इस प्रकिया में तेजी लाई जा सके.

सुक्खू ने कहा कि सरकार ने अपनी 10 गारंटी योजना में युवाओं को रोजगार देने का भी आश्वासन दिया था. जिसे पूरा करने के लिए सरकार ने अपने कदम बढ़ाए हैं. उन्होने कहा कि पुरानी पेंशन को बहाल करने के वादे को कांग्रेस ने सरकार बनते ही पूरा किया था. ऐसे में आने वाले समय से जनता से किए गए सभी वादों को पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:BJP Mission 2024: हिमाचल में इस दिन से शुरू होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा, 90 रथ करेंगे केंद्र की उपलब्धियों का बखान

Last Updated : Nov 20, 2023, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details