हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Shimla: सीएम सुक्खू ने 'राजीव गांधी 21वीं सदी के दूरदर्शी' प्रदर्शनी का किया शुभारंभ - Rajiv Gandhi 21st century visionary exhibition

शिमला में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 'राजीव गांधी 21वीं सदी के दूरदर्शी' प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने अपनी छात्र राजनीति के दिनों को याद किया. उन्होंने कहा एनएसयूआई के माध्यम से राजीव गांधी से उनका संबंध जुड़ा और उनके सहयोग से सुक्खू एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष बने थे.

Shimla
सीएम सुक्खू

By

Published : May 21, 2023, 10:21 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 33वीं पुण्यतिथि पर शिमला के गेयटी थियेटर में ‘राजीव गांधी-21वीं सदी के दूरदर्शी’ प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी को पुष्पांजलि भी अर्पित की. इस मौके पर सीएम ने एनएसयूआई के माध्यम से राजीव गांधी के साथ अपने जुड़ाव का स्मरण किया. सीएम ने कहा राजीव गांधी के सहयोग से ही वह एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष बने.

मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कार्यकाल में एनएसयूआई के एक प्रतिनिधिमंडल की मांग पर युवाओं को 18 वर्ष की आयु में मतदान का अधिकार प्राप्त हुआ. यह राजीव गांधी के प्रधानमंत्री के रूप में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि थी. कंप्यूटर क्रांति और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में देश को अग्रणी बनाने के लिए राजीव गांधी के योगदान और उनका दृष्टिकोण भी स्मरणीय है.

उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए राजीव गांधी के योगदान एवं प्रतिबद्धता और पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने वाले संवैधानिक संशोधन का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा राजीव गांधी की इन नीतियों के कारण ही समाज में सकारात्मक बदलाव आया है. हाल के हुए चुनावों में बड़ी संख्या में महिलाएं निर्वाचित हुई हैं. 30 वर्षों के बाद पंचायती राज संस्थाओं में लगभग 58 प्रतिशत सीटें महिला उम्मीदवारों ने जीती हैं, जबकि शिमला नगर निगम चुनाव में 34 में से 21 महिलाएं निर्वाचित हुई हैं.
ये भी पढ़ें:Shimla: सुखविंदर सुक्खू ने की ‘माई सीएम-माई प्राइड’ पहल की शुरुआत

उन्होंने सभी से राजीव गांधी के जीवन और समाज में उनके योगदान से प्रेरणा लेने का आह्वान किया. उन्होंने कहा यह आयोजन राजीव गांधी के योगदान और भारत की प्रगति के लिए उनके दृष्टिकोण को याद करने का अवसर है. राजीव गांधी एक विलक्षण और इतिहास में महत्वपूर्ण छाप छोड़ने वाले व्यक्तित्व हैं. उन्होंने राजीव गांधी की विरासत के दस्तावेजीकरण और संरक्षण के महत्त्व पर बल दिया.
इस अवसर पर राजीव गांधी के जीवन और समाज के लिए उनके योगदान पर आधारित एक वृत्तचित्र भी प्रदर्शित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details