शिमला:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बुधवार को दिल्ली दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे पावर प्रोजेक्टों को लेकर हिमाचल के हितों की पैरवी करेंगे. मुख्यमंत्री ने सिरमौर जिले के तहत नाहन के अपने प्रस्तावित कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री का पहले नाहन में हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा देने की घोषणा करने का कार्यक्रम तय था, लेकिन इसको रद्द कर अब सीएम सतलुज जल विद्युत निगम (SJVN) के तीन पावर प्रोजेक्टों को टेकओवर करने की तैयारी में है. इस मामले को लेकर सरकार की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सीएम ने एक दिन पहले ही अधिकारियों की टीम को दिल्ली भेज दिया था.
पूर्व जयराम सरकार में आवंटित किए थे बिजली प्रोजेक्ट:प्रदेश सरकार भारत सरकार के उपक्रम सतलुज जल विद्युत निगम तीन बिजली प्रोजेक्ट टेकओवर करने की तैयारी कर रही है. ये प्रोजेक्ट पूर्व जयराम सरकार के समय आवंटित किए गए थे. सीएम सुक्खू बुधवार को दिल्ली जा रहे हैं. जहां वे पहले अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे. गुरुवार को सीएम की केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से बैठक तय है. बता दें कि यह झगड़ा सुन्नी, लुहरी और धौलासिद्ध प्रोजेक्टों को लेकर है. पूर्व जयराम सरकार के समय ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के बाद ये प्रोजेक्ट एसजीवीएन को ऑफर किए गए थे. पूर्व सरकार ने जल विद्युत क्षेत्र के धीमेपन को देखते हुए कई तरह के ऑफर भी दिए थे.