हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली से लेकर त्रिपुरा और गोवा तक होगी सीएम की दौड़, केंद्रीय नेतृत्व से सीमेंट विवाद पर हो सकता है मंथन

सीएम सुखविंदर सुक्खू जल्द ही दिल्ली दौरे पर जाएंगे. मुख्यमंत्री दिल्ली में कई आला नेताओं से मुलाकात भी कर सकते हैं. जहां सीमेंट विवाद से लेकर अन्य मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. इसके अलावा सीएम का गोवा और त्रिपुरा जाने का भी कार्यक्रम है. आखिर सीएम क्यों जा रहे हैं गोवा और त्रिपुरा ? जाानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर (CM Sukhu Delhi Tour) (CM Sukhu Tripura Tour) (CM Sukhu will go to Goa)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 6, 2023, 6:12 PM IST

शिमला:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हमीरपुर दौरे पर हैं. यहां से उनका दिल्ली जाने का कार्यक्रम है. सीएम सुखविंदर सिंह नौ फरवरी को दिल्ली से गोवा जाएंगे, जहां राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के पारिवारिक समारोह में शामिल होंगे. राज्यपाल के बेटे की शादी में सीएम व कुछ अन्य कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे. अगले कुछ दिनों में सीएम सुक्खू के अलावा डिप्टी सीएम भी दिल्ली दौरे पर रहेंगे. जबकि कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह दिल्ली में ही मौजूद हैं. सरकार के 3 सबसे बड़े चेहरों का एक साथ दिल्ली दौरे पर होना सवाल उठा रहा है. कहा जा रहा है कि प्रदेश में सीमेंट विवाद, ओपीएस व अन्य गारंटियों को लागू करने को लेकर सीएम और डिप्टी सीएम केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात कर सकते हैं.

त्रिपुरा जाएंगे सीएम सुक्खू- गोवा जाने से पहले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का त्रिपुरा जाने का भी कार्यक्रम हैं. जहां वो कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे. गौरतलब है कि त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए 16 फरवरी को मतदान होना है. कांग्रेस ने सीएम सुक्खू को त्रिपुरा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है.

दिल्ली दौरे पर सरकार- कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह इस समय दिल्ली में हैं. वे 8 फरवरी को भोपाल में खेलो इंडिया कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का भी 9 फरवरी को दिल्ली प्रवास का प्रस्तावित कार्यक्रम है. सीएम सुखविंदर सिंह भी 9 फरवरी को दिल्ली में होंगे. संभवत: सीएम सुखविंदर सिंह के साथ ही दिल्ली से फिर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री तथा लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के बेटे के शादी समारोह में शामिल होने के लिए गोवा जाएं. हालांकि गोवा दौरे का क्रार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है.

दिल्ली दौरे पर सीएम सुक्खू पार्टी के आला नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. प्रदेश में सीमेंट विवाद को लेकर भी हाईकमान से चर्चा हो सकती है. अडानी समूह के हिमाचल में दो सीमेंट प्लांट बीते पचास दिन से भी अधिक समय से बंद हैं. विवाद को सुलझाने के लिए कई दौर की वार्ताएं हो चुकी हैं, लेकिन नतीजा नहीं निकला है. सीएम सहित अन्य मंत्रियों के दिल्ली दौरे और पार्टी प्रभारी राजीव शुक्ला से बातचीत के दौरान सीमेंट विवाद पर चर्चा होगी. दो सीमेंट प्लांट बंद होने से कांग्रेस सरकार को विपक्ष के हमलों का सामना भी करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:BJP के हस्ताक्षर अभियान पर बोले CM सुक्खू- 5 साल तक खुद कुछ नहीं किया, अब सरकार का बेवजह कर रहे विरोध

ABOUT THE AUTHOR

...view details