हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली में 'स्वर्ण जयंती एवं हिमाचली मिलन कार्यक्रम' में शामिल हुए CM सुक्खू, बोले: 2026 तक ग्रीन स्टेट का टारगेट - himachal social bodies federation

हिमाचल सोशल बॉडीज फेडरेशन द्वारा नई दिल्ली में आयोजित 'स्वर्ण जयंती एवं हिमाचली मिलन कार्यक्रम' में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. पढे़ं पूरी खबर...

Golden Jubilee and Himachali Milan Program
दिल्ली में ‘स्वर्ण जयंती एवं हिमाचली मिलन कार्यक्रम’ में शामिल हुए सीएम सुक्खू

By

Published : Apr 9, 2023, 8:12 PM IST

शिमला: 'राष्ट्रीय राजधानी में प्रदेश की पहचान और संस्कृति को संरक्षित रखने में हिमाचलियों का अहम योगदान' ये बात आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिल्ली में आयोजित 'स्वर्ण जयंती एवं हिमाचली मिलन कार्यक्रम' में कही. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोशल बॉडीज़ फेडरेशन द्वारा नई दिल्ली में आयोजित 'स्वर्ण जयंती एवं हिमाचली मिलन कार्यक्रम' में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.

'4 सालों में पटरी पर होगी प्रदेश की अर्थव्यवस्था': इस दौरान सीएम सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस सरकार हिमाचल प्रदेश में तीव्र विकास के लिए वचनबद्ध है. उन्होंने कहा कि आने वाले 4 सालों में प्रदेश की लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाया जाएगा. जिसके लिए प्रदेश सरकार निरंतर गंभीर प्रयास कर रही है. वहीं, सीएम सुक्खू ने हिमाचल से बाहर रहने वाले हिमाचलियों को संबोधित करते हुए प्रदेश में एक बार दौरा करने का न्योता दिया. उन्होंने कहा कि अब आप लोग हिमाचल में जब भी घूमने आएंगे तो सरकार की दूरगामी सोच और नीतियों व कार्यक्रमों के कारण प्रदेश में एक बड़ा सकारात्मक व रचनात्मक देख पाएंगे. सीएम सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हिमाचल को आने वाले 10 सालों में सबसे प्रगतिशील और समृद्ध राज्यों में शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित रखा है.

‘स्वर्ण जयंती एवं हिमाचली मिलन कार्यक्रम’ में संबोधित करते हुए सीएम सुक्खू

'सरकार के पहले बजट में हर क्षेत्र का समान विकास': मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने पहले बजट में ही सभी क्षेत्रों के लिए समान विकास निर्धारित कर लिया है. उन्होंने कहा कि हमारे बजट में हर क्षेत्र, खासकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था के उत्थान के लिए विकास की अपार संभावनाएं नजर आती हैं. सीएम सुक्खू ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों को जल्द ही हेलीपोर्ट से जोड़ा जाएगा. कांगड़ा में हवाई अड्डे का विस्तार और प्रदेश की सड़कों की दशा को सुधारा जाएगा, जिसकी पहल सरकार ने कर दी है. वहीं, कांगड़ा जिले में पर्यटन को नई उड़ान देते हुए और पर्यटन के बढ़ावे के लिए इसे ‘पर्यटन राजधानी’ घोषित कर दिया गया है. जिससे अब ज्यादा से ज्यादा पर्यटक कांगड़ा की ओर आकर्षित होंगे और यहां घूमना पंसद करेंगे. सरकार इसके लिए बहुत सारी योजनाएं भी लागू करने जा रही है.

हिमाचल को 2026 तक ग्रीन स्टेट का टारगेट: वहीं, मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि हिमाचल को साल 2026 तक हरित राज्य बनाया जाएगा, जिसके लिए सरकार ने अपने प्रयास शुरू कर दिए हैं. प्रदेश में अनाथ बच्चों एवं निराश्रितों के सम्मानजनक जीवन के लिए भी प्रदेश सरकार हर संभव कदम उठाएगी और इसके लिए मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना शुरू भी की गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों और सौर ऊर्जा को भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है. सरकार इसके लिए विशेष प्रयत्न कर रही है. भू-जोत में लड़कियों को समान अधिकार देकर कांग्रेस सरकार प्रदेश में महिलाओं को सशक्त बनाने का अपना पूरा प्रयास कर रही है.

आरएस बाली ने संगठन के अपने लगाव को किया याद: हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष आरएस बाली ने भी इस दौरान संगठन के साथ अपने गहन लगाव को याद कर लोगों के साथ साझा किया. उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का धन्यवाद करते हुए कहा कि सीएम सुक्खू हिमाचल को सबसे प्रतिशील और विकासशील राज्य बनाने लिए कई नई लाभकारी योजनाएं शुरू कर रहे हैं. प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और समाज कल्याण के क्षेत्र में भी सीएम सुक्खू महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं. वहीं, अपने दिवंगत पिता और पूर्व मंत्री जीएस बाली को सार्वजनिक जीवन और समाज के प्रति उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए फेडरेशन द्वारा प्रदत्त 'हिमाचल रत्न' पुरस्कार भी उन्होंने ग्रहण किया.

हिमाचल सोशल बॉडीज़ फेडरेशन के अध्यक्ष केआर वर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और फेडरेशन की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रशासनिक अधिकारी डीएस नेगी सहित चार अन्य हस्तियों चुन्नी लाल कौशल, जेसी शर्मा, कुमारी अंजलि शर्मा और प्रणव चंदेल को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए 'हिमाचल गौरव' पुरस्कार भी प्रदान किए. इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा एक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया. सहकारी बैंक के अध्यक्ष लक्ष्मी दास, आवासीय आयुक्त मीरा मोहंती, प्रधान आवासीय आयुक्त एसके सिंगला, मुख्यमंत्री के ओएसडी केएस बांश्टू, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रहने वाले हिमाचलियों के प्रतिनिधि और फेडरेशन के पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे.

Read Also-Horoscope 10 April 2023: सिंह राशि के जातकों को नौकरी में मिलेगा प्रमोशन, पढ़िए दैनिक राशिफल

ABOUT THE AUTHOR

...view details