हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM सुखविंदर सिंह का तेलंगाना में ऐलान, कांग्रेस की सरकार आने पर होगा OPS लागू - हिमाचल की ताजा खबरें

कांग्रेस अगर तेलंगाना में सत्ता में आई तो ओपीएस लागू किया जाएगा. यह बात तेलंगाना में एक रैली को संबोधित करते हुए हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह ने कही. पढ़ें पूरी खबर..

CM सुखविंदर सिंह का तेलंगाना में ऐलान
CM सुखविंदर सिंह का तेलंगाना में ऐलान

By

Published : May 26, 2023, 9:17 AM IST

Updated : May 26, 2023, 10:05 AM IST

CM सुखविंदर सिंह का तेलंगाना में रैली को संबोधित करते हुए

हैदराबाद:हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने तेलंगाना दौरे के दौरान गुरुवार को कहा कि अगर कांग्रेस राज्य में सत्ता में आती है तो वह तेलंगाना में सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) लागू करेगी. हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह जडचेरला में पार्टी की एक रैली को संबोधित कर रहे थे. सुक्खू ने कहा कि उनकी सरकार ने मानवतावादी रुख अपनाते हुए राज्य में 1.36 लाख सरकारी कर्मचारियों को ओपीएस दिया.

हिमाचल की तर्ज पर होगा ओपीएस लागू:उन्होंने कहा कि तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी, कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क और राज्य में पार्टी मामलों के एआईसीसी प्रभारी माणिकराव ठाकरे ने उन्हें बताया कि सत्ता में आने के बाद ओपीएस को तेलंगाना में लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा उनसे बात करके मुझे पता चला कि जिस तरह से हमने हिमाचल प्रदेश में ओपीएस लागू किया है, हम आने वाले समय में तेलंगाना सरकार राज्य सरकार के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए ओपीएस लागू करेंगे.

लाखों लोगों को मिल रहा मनरेगा में काम:सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा किदेश में लाखों लोगों को मनरेगा के तहत काम मिल रहा है.उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने हमेशा इसे रोकने की कोशिश की. हालांकि, कांग्रेस ने इस संबंध में एक संवैधानिक संशोधन करके आम लोगों के हाथों में ताकत दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस निश्चित तौर पर लोगों से किए गए वादों को पूरा करती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जो देश की एकता और अखंडता को एक सूत्र में बांध सकती है. सुक्खू ने दिवंगत प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के योगदान और पार्टी नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के बारे में का भी जिक्र किया.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कर्मचारियों को OPS की नोटिफिकेशन का इंतजार, विधि विभाग की अप्रूवल के बाद ही होगी जारी

Last Updated : May 26, 2023, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details