शिमला: कोरोना संक्रमण के बाद क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) कल यानी रविवार को वापिस शिमला लौट आएंगे. संडे को अवकाश के बावजूद राज्य सचिवालय खुला रहेगा. मुख्य सचिव आरडी धीमान, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त विभाग प्रबोध सक्सेना व अन्य अफसर सचिवालय में मौजूद रहेंगे. हालांकि अन्य अफसर व कर्मचारी रूटीन में अवकाश कर सकेंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रविवार को दोपहर बाद ढाई बजे दिल्ली से शिमला पहुंचेंगे.
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार शिमला पहुंचकर सीएम मशोबरा स्थित नारी निकेतन में जाएंगे. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने कार्यभार संभालने के बाद सबसे पहले टूटीकंडी में बाल आश्रम का दौरा किया था और कहा था कि समाज के इस वर्ग के लोगों का जीवन और अधिक सुविधापूर्ण बनाने के लिए उनकी सरकार गंभीरता से काम करेगी. इसी कड़ी में सीएम सुक्खू ने अपने विश्वस्त सहयोगी और घुमारवीं के विधायक राजेश धर्माणी को कार्य सौंपा है. ऐसे में शिमला पहुंचकर सीएम सुक्खू अपने इस वादे को पूरा करने की दिशा में आगे का कदम बढ़ाएंगे.
शाम को सीएम सुखविंदर सिंह मुख्य सचिव व अन्य अफसरों के साथ मीटिंग करेंगे. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करने की दिशा में गंभीरता से काम कर रहे हैं. उन्होंने मुख्य सचिव व वित्त विभाग के अफसरों को दिल्ली जाने से पहले ओपीएस से जुड़े काम सौंपे थे. उल्लेखनीय है कि 28 तारीख को सीएम न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी संघ से भी चर्चा करेंगे. उससे पहले वित्त विभाग से फीडबैक लिया जाएगा.