हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शपथ ग्रहण के बाद शिमला के बालिका आश्रम पहुंचे CM सुक्खू, दिए 51 हजार - Sweets distributed in Balika Ashram

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार शिमला में टूटीकंडी स्थित बालिका आश्रम का दौरा किया. इस दौरान सीएम ने आश्रम में बालिकाओं को मिठाइयां वितरित कीं. इस मौके पर सीएम सुक्खू ने बालिकाओं को एक लक्ष्य तय कर उसे प्राप्त करने के लिए अधिक मेहनत करने का परामर्श दिया.

CM Sukhvinder Singh Sukhu
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

By

Published : Dec 11, 2022, 9:12 PM IST

शिमला:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को शपथ ग्रहण करने के बाद शिमला में टूटीकंडी स्थित बालिका आश्रम का दौरा किया और आश्रम में बालिकाओं को मिठाइयां वितरित कीं. इस मौके पर सीएम सुक्खू ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार सुविधाओं से वंचित विद्यार्थियों को लाभान्वित करने के लिए एक विस्तृत योजना तैयार करेगी, ताकि वे निर्बाध अपनी इच्छा के अनुरूप उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकें. उन्होंने बालिकाओं को एक लक्ष्य तय कर उसे प्राप्त करने के लिए अधिक मेहनत करने का परामर्श दिया. उन्होंने कहा कि आश्रम में रहने वाली बालिकाओं को सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आश्रम का उचित रख-रखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि उन्हें किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायता प्रदान करने को विस्तृत योजना तैयार की जाए. सीएम ने आश्रम की बालिकाओं की प्रतिभा की भी सराहना की और अधिकारियों को उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने को कहा ताकि वे जीवन में आगे बढ़ सकें और राष्ट्र विकास में योगदान देने में सक्षम हो पाएं.

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली बालिकाओं को ऐच्छिक निधि से 51 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की. इस दौरान विधायक रोहित ठाकुर, जगत सिंह नेगी, राजेश धर्माणी, इंद्रदत्त लखनपाल, सुंदर सिंह ठाकुर, केवल सिंह पठानिया, संजय अवस्थी एवं सुरेश कुमार, पूर्व विधायक सोहन लाल, मुख्य सचिव आरडी धीमान, प्रधान सचिव सुभासीष पंडा, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, अतिरिक्त निदेशक एकता काप्टा, पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका भी इस अवसर पर उपस्थित थे. (CM Sukhvinder Singh Sukhu)

ये भी पढ़ें-ऐसे हुई सुखविंदर सिंह सुक्खू और मुकेश अग्निहोत्री की ताजपोशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details