शिमला:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर के साथ शारदीय नवरात्रि के अवसर पर आज शिमला के तारा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की खुशहाली और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर का अवलोकन भी किया और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इसमें और सुधार करने के निर्देश दिए.
तारा देवी सड़क मार्ग के लिए 50 लाख रुपये की घोषणा:दरअसल, नवरात्रि के पहले दिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू धर्मपत्नी संग शिमला स्थित तारादेवी मंदिर पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना की. साथ ही तारा देवी सड़क मार्ग को और चौड़ा और बेहतर बनाने के लिए 50 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मूलभूत सुविधाएं और अधोसंरचना का विकास किया जाएगा. बता दें कि इन दिनों तारा देवी सड़क मार्ग को चौड़ा करने का भी काम चल रहा है. बताया जा रहा है कि आनंदपुर से तारा देवी की तरफ जाने वाली सड़क बहुत छोटी और संकरी है. वहीं, यह सड़क चौड़ा हो जाने के बाद यहां आने वाले भक्तों को सुविधा मिलेगी. साथ ही ज्यादा भीड़- भाड़ और लगने वाले ट्रैफिक जाम से भी छुटकारा मिलेगा.