हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डीडी हिमाचल की 24 घंटे प्रसारण सेवा का शुभारंभ, CM सुक्खू ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का जताया आभार - सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

शिमला में दूरदर्शन के डीडी हिमाचल चैनल की 24 घंटे प्रसारण सेवा का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया. वहीं, इस सेवा के शुरू होने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार जताया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाले मंत्री हैं, इसलिए यह सेवा शुरू हो पाई है. (CM Sukhu thanked Anurag Thakur) (DD Himachal channel)

CM Sukhu thanked Anurag Thakur
CM Sukhu thanked Anurag Thakur

By

Published : Feb 16, 2023, 3:17 PM IST

सीएम ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का जताया आभार

शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की तारीफ करते हुए कहा कि उनके केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री होने की वजह से दूरदर्शन के डीडी हिमाचल चैनल की 24 घंटे प्रसारण सेवाएं शुरू हो पाई है. उन्होंने कहा की हिमाचल एक छोटा सा राज्य है, जहां से चार सांसद है, ऐसी में हिमाचल की आवाज भी वहां सुनी नहीं जाती. डीडी हिमाचल की 24 घंटे सेवा शुरू होना अनुराग ठाकुर के केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री होने से ही संभव हो पाया है.

सीएम ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का जताया आभार:दूरदर्शन के डीडी हिमाचल चैनल की 24 घंटे प्रसारण सेवाएं के शुभारंभ अवसर पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लगभग 70 लाख आबादी वाले हिमाचल प्रदेश को 24 घंटे डीडी हिमाचल प्रसारण के लिए केंद्रीय मंत्री का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाले मंत्री हैं, इसलिए यह सेवा शुरू हो पाई है. उन्होंने कहा कि दूरदर्शन की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने की थी और समय के साथ-साथ दूरदर्शन में कई महत्वपूर्ण परिवर्तन आए.

डीडी हिमाचल की 24 घंटे प्रसारण सेवा का शुभारंभ,

'दलगत राजनीति में विश्वास नहीं करती सरकार':मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार राज्य को विकास की ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है, जिसके लिए केंद्र सरकार का सहयोग आवश्यक है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार दलगत राजनीति में विश्वास नहीं करती और केंद्र सरकार के साथ मिलकर प्रदेशवासियों को जन-सुविधाएं प्रदान करने और राज्य के विकास के लिए काम करेगी. केंद्र व प्रदेश की योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचा कर उन्हें अधिक से अधिक लाभ देने का प्रयास किया जाएगा.

खेलों का आधारभूत ढांचा मजबूत करने के लिए मांगा सहयोग: मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेलों का आधारभूत ढांचा मजबूत करने की आवश्यकता है, जिसके लिए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का सहयोग अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि केंद्र की अन्य योजनाओं में भी हिमाचल प्रदेश को उसका हक मिलना चाहिए. हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी पर्यटन पर निर्भर करती है और डीडी हिमाचल पर पर्यटन संबंधी गतिविधियों पर आधारित कार्यक्रमों से इस क्षेत्र को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन बढ़ेगा तो इससे रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और राज्य सरकार ने इनके दोहन के लिए अनेक योजनाएं आरंभ की हैं. पर्यटकों की सुविधा के लिए आधारभूत अधोसंरचना सृजित की जा रही है ताकि यहां पर उनकी यात्रा आरामदायक एवं सुविधाजनक हो.

मुख्यमंत्री ने प्रसार भारती प्राधिकरण से आग्रह कि वे हिमाचल प्रदेश की समृद्ध पर्यटन क्षमता को देश व विदेश में प्रसारित करें ताकि अधिक से अधिक पर्यटक यहां भ्रमण पर आएं. इससे न केवल प्रदेश के लोगों की आय में वृद्धि होगी, बल्कि उन्हें प्रदेश की खूबसूरत वादियों से रूबरू होने का सुअवसर प्राप्त होगा. इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल, कृषि मंत्री चंद्र कुमार, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार मीडिया नरेश चौहान, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार आईटी गोकुल बुटेल, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा, विधायकगण, दूरदर्शन के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:पराला फ्रूट प्रोसेसिंग प्लांट में हर साल 1800 मीट्रिक टन एप्पल कंसंट्रेट होगा तैयार, एप्पल वाइन और विनेगर भी बनेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details