हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अगले हफ्ते CM सुक्खू को मिलेगा अपना आशियाना, अभी स्टेट गेस्ट हाउस पीटरहॉफ में रह रहे हैं मुख्यमंत्री - CM सुक्खू को मिलेगा अपना आशियाना

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को अगले हफ्ते अपना आशियाना मिलेगा. सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यमंत्री के सरकारी आवास ओक ओवर में अगले हफ्ते शिफ्ट होंगे. इससे पहले रविवार तक ओक ओवर में हवन करवाया जा सकता है. पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के खाली करने के बाद ओक ओवर में मरम्मत और पेंट कार्य चला हुआ था जो कि अब लगभग पूरा हो गया है. इस तरह अगले कुछ दिनों में यह रहने के लिए तैयार हो जाएगा. (Himachal CM residence Oakover in Shimla)

Sukhvinder Singh Sukhu shift to Oak Over next week.
अगले हफ्ते सुखविंदर सिंह सुक्खू को मिलेगा अपना आशियाना.

By

Published : Jan 19, 2023, 7:42 PM IST

शिमला:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अब अपने सरकारी आवास में रहने लगेंगे. अगले हफ्ते मुख्यमंत्री को उनका सरकारी आवास ओक ओवर मिल जाएगा. मुख्यमंत्री अभी तक अपने स्टेट गेस्ट हाउस होटल पीटर हॉफ में रह रहे हैं. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली थी और इसके बाद उन्होंने पीटर हॉफ में रहना उचित समझा. मुख्यमंत्री लोगों से भी वहीं मिल रहे हैं.

पूर्व सीएम 31 दिसंबर को खाली कर दिया था ओक ओवर-पूर्व सीएम जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री के सरकारी आवास ओक ओवर में नई सरकार बनने के बाद भी कई दिनों तक रहे. हिमाचल में विधानसभा चुनाव के परिणाम 8 दिसंबर को आए और इसके बाद 11 दिसंबर को नए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शपथ ली. जयराम ठाकुर 31 दिसंबर को अपने नए सरकारी आवास मिनिस्टर हाउस ग्रैंड लॉज में शिफ्ट हो गए. तब से ओक ओवर की मरम्मत और पेंट का कार्य चल रहा है जो कि अधिकतर पूरा हो चुका है. ऐसे में अब यहां सुखविंदर सिंह सुक्खू शिफ्ट करेंगे. अगले हफ्ते वह यहां रहने लगेंगे. इससे पहले संभवतः रविवार को ओक ओवर में हवन करवाया जा सकता है.

शिमला में हिमाचल के मुख्यमंत्री का सरकारी आवास ओक ओवर.

सीएम का सरकारी आवास है ऐतिहासिक भवन ओक ओवर-ओव ओवर हिमाचल के मुख्यमंत्री का सरकारी आवास है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का सरकारी आवास होने के नाते सभी मुख्यमंत्री ओवर में रहते आए हैं. हालांकि वीरभद्र सिंह ऐसे मुख्यमंत्री रहे हैं, जिन्होंने कभी भी ओवर में रहना पसंद नहीं किया. वीरभद्र सिंह अपने निजी आवास हॉली लॉज में रहते थे. वीरभद्र सिंह रोजाना लोगों से मिलने यहां पर जरूर आते थे. वीरभद्र सिंह अपनी निजी आवास से सुबह ओक ओवर पहुंच जाते थे और यहां प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों से मिलते थे.

ऐसा है सीएम का सरकारी आवास-हिमाचल के मुख्यमंत्री का सरकारी आवास ओक ओवर छोटा शिमला से मॉल रोड जाने वाली सड़क के साथ बना हुआ है. यह दो मंजिला बिल्डिंग है जिसके ग्राउंड फ्लोर पर सीएम का दफ्तर है. इसमें दोनों मंजिलों पर एक-एक डाइनिंग हॉल है. दोनों मंजिलों पर तीन-तीन बेडरूम हैं. इसके अलावा आवास के उतरी गेट की ओर एक गेस्ट हॉल है, जहां मुख्यमंत्री एक साथ बड़ी संख्या में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले लोगों से मिलते हैं और उनको संबोधित भी करते हैं. इस कॉम्प्लेक्स में स्टाफ के लिए भी करीब आधा दर्जन स्टाफ क्वार्टर भी है. इस कॉम्प्लेक्स में एक बड़ा लॉन भी है.

ब्रिटिशकालीन बिल्डिंग है ओक ओवर-मुख्यमंत्री का सरकारी आवास ओक ओवर एक ऐतिहासिक बिल्डिंग है. यह ब्रिटिशकालीन समय में शिमला में बनी सबसे पहली बिल्डिंगों में से एक है. यह पूर्व पटियाला महाराजा का आवास भी रह चुका है. चारों ओर से ओक के बड़े- बड़े पेड़ों से घिरे ओक ओवर में दो गेट हैं जिनमें एक गेट पूर्व की ओर तो दूसरा गेट उत्तर दिशा की ओर खुलता है. मॉल रोड की ओर जाने वाले सड़क की ओर के ओक ओवर के हिस्से पर ऊंची दीवार बनाई गई है ताकि कोई यहां आसानी से प्रवेश न कर सके.

इसके पूर्व की ओर के गेट की ओर से दो सड़कें जाती हैं, जिनमें एक छोटा शिमला के सचिवालय की ओर तो दूसरी राजभवन की ओर जाती है. इसके साथ की सड़क से रोजाना सैकड़ों लोग गुजरते हैं. ओक ओवर के विपरीत दिशा में पंजाब सरकार का सरकारी आवास पंजाब हाउस स्थित है. इस तरह एक खूबसूरत जगह के बीच मुख्यमंत्री का सरकारी आवास बसा है. जहां खूब चहल पहल रहती है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के यहां शिफ्ट होने से अब लोग यहीं आकर उनसे मिल लिया करेंगे. इससे लोगों को भी सहुलियत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details