हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, बोले: कभी हो सकता है कैबिनेट का विस्तार

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार कभी भी हो सकता है. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को पद से हटाने की बात पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी है. पढे़ं पूरी खबर...

Chief Minister Sukhvinder Singh Sukhu
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

By

Published : May 11, 2023, 9:39 PM IST

Updated : May 12, 2023, 6:11 AM IST

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली से लौट आए हैं. शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा है मंत्रिमंडल का विस्तार कभी भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र की ओर से पत्र का इंतजार है और इसके बाद ही इसके बारे में फैसला लिया जाएगा. दिल्ली दौरे के बारे में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला से सरकार और संगठन से संबंधित मुद्दों को लेकर चर्चा हुई है. हिमाचल सरकार के कार्यों सहित कई विषयों को लेकर उनसे बातचीत हुई है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को पद से हटाने को अफवाह बताया: मुख्यमंत्री ने सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रतिभा सिंह को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए जाने को लेकर कोई बात नहीं है, यह महज कोरी अफवाह है. इस तरह की बातों को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के सभी नेता एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं और अगले लोकसभा चुनाव भी को लेकर सभी एकजुट होकर काम करेंगे, ताकि पार्टी की इन चुनावों में जीत सुनिश्चित हो. विक्रमादित्य सिंह के सोशल मीडिया पर अपने कैबिनेट पद को लेकर डाली गई पोस्ट के बारे में मुख्यमंत्री ने अनभिज्ञता जताई और कहा कि उनको ऐसी कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि सारी सरकार मिलकर प्रदेश के विकास के लिए मिलकर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार जनता से किए सभी वादों को पूरा करेगी.

'कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बहुमत से आएगी':मुख्यमंत्री ने मुख्य संसदीय सचिवों के इस्तीफे देने की बातों के बारे में कहा कि यह अफवाह हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष को राजनीतिक करनी है और यह उसका काम है. भाजपा इसके लिए कानूनी और राजनीतिक सभी तरह के दांव पेंच अपना रही है. उन्होंने कहा कि सरकार इसको लेकर तैयार है. दिल्ली से पहले मुख्यमंत्री कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए भी गए थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा के चुनाव नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आएंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव में वहां के लोगों ने कांग्रेस को लेकर भारी उत्साह दिखाया है. ऐसे में यह साफ है कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बहुमत से आएगी.

Read Also-वाटर सेस पर केंद्र का रुख कड़ा लेकिन हाइड्रो पावर कंपनियों से सुखविंदर सरकार के लिए आई सुख की खबर

Last Updated : May 12, 2023, 6:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details