शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली से लौट आए हैं. शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा है मंत्रिमंडल का विस्तार कभी भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र की ओर से पत्र का इंतजार है और इसके बाद ही इसके बारे में फैसला लिया जाएगा. दिल्ली दौरे के बारे में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला से सरकार और संगठन से संबंधित मुद्दों को लेकर चर्चा हुई है. हिमाचल सरकार के कार्यों सहित कई विषयों को लेकर उनसे बातचीत हुई है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को पद से हटाने को अफवाह बताया: मुख्यमंत्री ने सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रतिभा सिंह को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए जाने को लेकर कोई बात नहीं है, यह महज कोरी अफवाह है. इस तरह की बातों को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के सभी नेता एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं और अगले लोकसभा चुनाव भी को लेकर सभी एकजुट होकर काम करेंगे, ताकि पार्टी की इन चुनावों में जीत सुनिश्चित हो. विक्रमादित्य सिंह के सोशल मीडिया पर अपने कैबिनेट पद को लेकर डाली गई पोस्ट के बारे में मुख्यमंत्री ने अनभिज्ञता जताई और कहा कि उनको ऐसी कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि सारी सरकार मिलकर प्रदेश के विकास के लिए मिलकर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार जनता से किए सभी वादों को पूरा करेगी.