हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HRTC चालक-परिचालकों के ओवरटाइम और रात्रि भत्ते का होगा जल्द भुगतान, सरकार ने जारी किए ₹4.50 करोड़: CM सुक्खू

हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालकों और परिचालकों के लिए खुशखबरी है. सुक्खू सरकार ने चालकों और परिचालकों को ओवरटाइम और रात्रि भत्ते के भुगतान के लिए 4.50 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं.

HRTC
चालक-परिचालकों के ओवरटाइम और रात्रि भत्ते का होगा जल्द भुगतान

By

Published : Jun 2, 2023, 6:20 AM IST

शिमला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा राज्य सरकार ने हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के चालकों और परिचालकों को ओवरटाइम और रात्रि भत्ते के भुगतान के लिए 4.50 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं. उन्होंने कहा पिछले लगभग तीन वर्षों से एचआरटीसी के चालकों और परिचालकों को उनके भत्तों का भुगतान नहीं किया गया था. वर्तमान प्रदेश सरकार ने यह राशि आवंटित कर अपने वायदों को पूरा करने की प्रतिबद्धता निभाई है.

अधिकारियों के साथ बैठक के बाद ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा एचआरटीसी के विभिन्न कर्मचारी संघों के प्रतिनिधियों ने पिछले माह उनसे भेंट कर उनकी मांगों, विशेष रूप से ओवरटाइम और रात्रि भत्ते के भुगतान पर चर्चा की थी. सरकार ने अपना वायदा निभाते हुए इन भत्तों के भुगतान के लिए राशि जारी कर दी है. उन्होंने कहा कि वित्तीय चुनौतियों के बावजूद राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के कल्याण के लिए अनेक महत्वाकांक्षी निर्णय लिए गए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने मंत्रिमण्डल की पहली ही बैठक में लगभग डेढ़ लाख कर्मचारियों को लाभांवित करते हुए पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. इसके अतिरिक्त सरकारी कर्मचारियों के लिए तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते की किश्त भी जारी की गई है.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार कर्मचारियों का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि राज्य की आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ ही प्रदेश सरकार कर्मचारियों के कल्याण के दृष्टिगत हर संभव प्रयास करेगी.
ये भी पढ़ें:सुखविंदर सरकार लेगी 800 करोड़ का कर्ज, इस वित्तीय वर्ष में पहली बार Loan ले रही सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details