हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम सुक्खू बोले: कर्मचारियों को कल मिलेगा पुरानी पेंशन का तोहफा

हिमाचल प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों को सुक्खू सरकार की 13 जनवरी को प्रस्तावित पहली कैबिनेट बैठक में पुरानी पेंशन का तोहफा मिलेगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरुवार को सचिवालय में अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए इसकी जानकारी दी.

CM Sukhvinder Singh Sukhu on ops
हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय कर्मचारी महासंघ के सम्मान कार्यक्रम में सीएम सुक्खू.

By

Published : Jan 12, 2023, 3:26 PM IST

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू जानकारी देते हुए.

शिमला:सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि कल सरकार कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लेगी. सीएम ने हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय कर्मचारी महासंघ के सम्मान कार्यक्रम में कहा कि कर्मचारियों और अधिकारियों का हिमाचल के विकास में अहम योगदान रहा है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पूर्व बीजेपी सरकार ने कर्मचारियों 5000 करोड़ एरियर नहीं दिए, हालांकि उन्होंने एरियर देने में फिलहाल असमर्थता जताई, लेकिन कहा कि कांग्रेस ने कर्मचारियों से पेंशन का जो वादा किया है इसको पूरा किया जाएगा. (himachal cabinet meeting date) (old pension himachal)

सीएम सुक्खू ने कहा कि ओपीएस बहाल करने का मकसद सामाजिक सुरक्षा और स्वाभिमान देना है. उन्होंने कहा कि यह उन्होंने अपने घर में भी देखा है, जब वह अपने घर जाते थे तो उनकी माता उनको पैसे देते थे. माता कहती थी कि आपके पिता हमको जो पेंशन छोड़ गए हैं, यह उसके पैसे हैं. उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि आपने विकास की गाथा लिखी है तो आपको सम्मान क्यों दिया जाए. (sukhvinder sukhu statement) (old pension first cabinet)

उन्होंने कहा कि इस काम में अफसरों ने अड़चन भी डाली और कहा कि पैसा कहां से आएगा, लेकिन हमने अपना फार्मूला दिया और हम पैसे का इंतजाम करने में सफल भी हो गए. उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि कल से ओल्ड पेंशन के पैसों का इंतजाम किया जा चुका है. उन्होंने पूर्व बीजेपी सरकार को ठग सरकार की संज्ञा देते हुए कहा कि उसने ठगने का काम किया है. सरकार ने आखिरी समय में 900 संस्थान खोले और उनके किए बजट का इंतजाम नहीं किया गया. अगर इनको डी-नोटिफाई न किया जाता तो इससे पूरे प्रदेश की अर्थव्यवस्था चरमराती. (hp cabinet meeting) (himachal cabinet meeting date)

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वह हिमाचल में ईमानदार और जानदार प्रशासन चाहते हैं. इसलिए काम को गति जाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि 10 साल बाद हिमाचल सबसे मजबूत राज्य होगा. 77 लाख के हर परिवार में सुरक्षा का भाव होगा. एक सवाल के जवाब में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मंत्रियों को कोई टारगेट नहीं दिया गया है, सभी अपने विभागों की समीक्षा करेंगे. सभी मंत्री परफॉर्म करेंगे. सभी का मकसद व्यवस्था परिवर्तन है. (sukhu statement on old pension himachal)

ये भी पढ़ें-पहली ही कैबिनेट मीटिंग में शामिल नहीं होंगे विक्रमादित्य, यहां जानिए कारण

ABOUT THE AUTHOR

...view details