शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज मनाली जा रहे हैं. मुख्यमंत्री का मनाली के विंटर कार्निवल में शामिल होने का कार्यक्रम है. इस बीच कल ही मुख्यमंत्री दिल्ली जाएंगे. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री कैबिनेट के गठन को लेकर हाईकमान से चर्चा करेंगे और इसके बाद 3 दिसंबर को धर्मशाला जाएंगे, जहां वह अभिनंदन रैली में शिरकत करने के साथ ही 4 से 6 तक धर्मशाला के तपोवन में होने जा रहे विधानसभा सत्र में शीतकालीन सत्र में शिरकत करेंगे.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज दोपहर बाद 3 बजे मनाली के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री मनाली में कल सुबह के समय हिडिंबा माता मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद वह कल विंटर कार्निवल का शुभारंभ करेंगे. कल दोपहर बाद मुख्यमंत्री दिल्ली के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री दिल्ली में कैबिनेट गठन को लेकर केंद्रीय हाईकमान से चर्चा करेंगे. हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुख्यमंत्री कैबिनेट के चेहरों को फाइनल करेंगे. सुखविंदर सिंह सुक्खू 3 दिसंबर को वापस धर्मशाला आएंगे. धर्मशाला के जोरावर सिंह स्टेडियम में उनके सम्मान में अभिनंदन रैली कांगड़ा जिला कांग्रेस की ओर से की जा रही है. (CM Sukhvinder Singh Sukhu on Manali tour) (Sukhu on delhi tour)
7 दिसंबर तक कैबिनेट का गठन कर सकते हैं सुखविंदर सिंह सुक्खू:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपनी कैबिनेट का गठन 7 दिसंबर तक कर सकते हैं. इसकी वजह यह है कि राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर 7 दिसंबर से प्रदेश से बाहर होंगे. बताया जा रहा है कि राज्यपाल का पारिवारिक समारोह के चलते 7 दिसंबर से एक सप्ताह के लिए गोवा में रहने का कार्यक्रम हैं.