हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ईमानदार और स्वच्छ छवि के नेताओं को मंत्रिमंडल में दी जगह: सुखविंदर सिंह सुक्खू

हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार में सात विधायक मंत्री बनाए गए हैं. राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि ईमानदार और स्वच्छ छवि के नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. (Himachal cabinet expansion)

Himachal cabinet expansion
हिमाचल मंत्रिमंडल का विस्तार

By

Published : Jan 8, 2023, 5:52 PM IST

Updated : Jan 9, 2023, 6:57 AM IST

हिमाचल मंत्रिमंडल का विस्तार

शिमला:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मंत्रिमंडल में सात लोगों को जगह दी गई है. रविवार को राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह हुआ. मंत्रियों के शपथ ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले सभी विधायकों ने अपने कार्य को सुचारू रूप से चलाया. उन्होंने विपक्ष पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि मंत्रिमंडल के विस्तार न होने पर जो उंगली उठाते थे, कि मंत्रिमडंल का विस्तार नहीं हुआ है उनके पास दरअसल कहने को कुछ नहीं था. इसलिए ऐसी बातें करते थे. (Himachal cabinet expansion)

'कैबिनेट में ईमानदार और स्वच्छ छवि के नेता':उन्होंने कहा कि जो मंत्रिमंडल बनाया गया है उसमें ईमानदार और स्वच्छ छवि के लोगों को जगह दी गई है. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल की पहली बैठक में जनता से किए वादों को पूरा किया जाएगा. कैबिनेट की पहली बैठक एक हफ्ते के भीतर की जाएगी जिसमें कर्मचारियों और अधिकारियों को ओपीएस को तोहफा मिलेगा. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ओल्ड पेंशन, 1500 रुपए महिलाओं को देना और युवाओं को दी गई रोजगार की गारंटी को पूरा किया जाएगा. (CM Sukhu on cabinet expansion)

हिमाचल मंत्रिमंडल का विस्तार

'सरकार करेगी बेहतर काम':मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्य संसदीय सचिव यानी सीपीएस बनाने पर कहा कि जनता की सेवा करनी है. सरकार में बहुत सारे विभाग है जिनका बंटवारा किया जाएगा. मंत्रियों को भी विभाग दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अभी मंत्रिमंडल में जगह है जिनको भी एडजस्ट करना है. उन्होने कहा कि सरकार को परफार्म करना है, सभी को उस दिशा मे काम करना है. सरकार से लोगों को जो उम्मीदें हैं उनको पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सीपीएस को लेकर कोई कानूनी अड़चन नहीं है. सभी प्रकार की स्टडी कर सीपीएस बनाए गए हैं. वहीं, पार्टी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा है कि एक अच्छा मंत्रिमंडल बना है. उन्होंने सभी को बधाई दी और कहा कि जनता से किए वादों को पूरा किया जाएगा.

विक्रमादित्य सिंह बोले-युवाओं के लिए करेंगे काम:पूर्व सीएम स्व. वीरभद्र सिंह और सांसद प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह, सुक्खू सरकार के सबसे युवा मंत्री हैं. वह लगातार दूसरी बार शिमला ग्रामीण विधानसभा से चुनकर आए हैं. वह युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर भी रहे हैं. मंत्रीमंडल की शपथ लेने के बाद विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उनको राज्य का सबसे युवा कैबिनेट मंत्री सीएम और पार्टी हाईकमान ने बनाया है. वह पूरी निष्ठा ईमानदारी के सथा काम करेंगे. उन्होंने कहा कि चुनावों के समय लोगों से किए वादों को पूरा करने की कोशिश करेंगे, जो भी जिम्मेवारी उनको दी जाएगी उसका पूरी ईमानदारी से निवार्हन किया जाएगा. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह युवाओं की आवाज उठाएंगे. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने छह बार सीएम बनकर हिमाचल की सेवा की. वह उनके दिखाए गए रास्ते पर आगे बढ़ेंगे. (Minister Vikramaditya Singh)

चंद्र कुमार बोले-सभी वादों को पूरा करेगी सरकार: ज्वाली से विधायक चंद्र कुमार भी मंत्री बनाए गए हैं. चंद्र कुमार पहली बार 1982 और फिर 1985, 1993, 1998, 2003 में विधायक चुने गए. अबकी बार फिर ज्वाली से वह विधायक बने हैं. वह पूर्व कांग्रेस सरकारों में उप मंत्री, राज्य मंत्री, कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. वह सांसद भी रह चुके हैं. मंत्री शपथ लेने के बाद चंद्र कुमार ने कहा कि अभी सरकार बनी है, मंत्रिमंडल पहले दौर का बना है. इसके बाद मंत्रिमंडल का दूसरा चरण में विस्तार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कैबिनेट में किए वादों को पूरा किया जाएगा.

जगत नेगी बोले-आर्थिकी को पटरी पर लाएंगे:शपथ लेने के बाद जगत सिंह नेगी ने कहा कि पिछली सरकार ने लोकतंत्र का हनन कर संविधान की धज्जियां उड़ाई हैं. जयराम सरकार ने हिमाचल को कर्ज में डूबोया है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में हिमाचल में दोबारा से लोकतत्र की बहाली करेंगे और आर्थिकी को पटरी पर लाने का काम करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने जनजातीय इलाकों से पिछले पांच सालों में बड़ा भेदभाव किया गया है. जगत सिंह नेगी ने कहा कि पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने विकास की गाथा की थी, लेकिन जयराम सरकार ने इलाकों की उपेक्षा की और हिमाचल को 15 साल पीछे धकेल दिया.

धनीराम शांडिल बोले-घोषणा पत्र होगा सरकार का पॉलिसी डाक्यूमेंट:सुखविंदर सिंह सरकार में सबसे वरिष्ठ मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि यह लोकतंत्र का स्वरूप है. जो भी मंत्रिमंडल सदस्य बने हैं वे सभी वरिष्ठ हैं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो वादे किए हैं उनको पूरा किया जाएगा. रिसोर्स मोबिलाइजेशन पर काम कर रोजगार का सृजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो घोषणाएं की हैं उनको पॉलिसी डॉक्यूमेंट बनाकर पूरा किया जाएगा. सरकार की पहली कैबिनट में ओपीसी को पूरा किया जाएगा.

हर्षवर्धन चौहान बोले-सीएम के नेतृत्व में भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देंगे:हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि मंत्रिमंडल में साफ सुथरे युवा लोग हैं. सुखविंदर सिह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो 10 गारंटियां दी हैं उनको उनको पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ओपीएस बहाली को पहली कैबिनेट में लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में बेहतर तालमेल बनाकर नौजवानों और बुजुर्गों को जगह दी गई है. उन्होंने कहा कि नौजवानों के लिए रोजगार का सृजन किया जाएगा.

रोहित ठाकुर बोले-सभी क्षेत्रों का किया जाएगा समान विकास: नव नियुक्त मंत्री रोहित ठाकुर ने अपनी नियुक्ति के लिए प्रदेश की जनता और सीएम और हाईकमान का आभार जताया. उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस पर विश्वास जताया और भाजपा के धन पर जनबल भारी पड़ा है जिसकी वजह से आज कांग्रेस सत्ता में आई है. उन्होंने कहा कि जो भी विभाग उनको सौंपा जाएगा उनका प्रयास सभी क्षेत्रों का समान विकास रहेगा.

अनिरुद्ध सिंह बोले- जनता से किया हर वादा होगा पूरा:अनिरुद्ध सिंह लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए हैं. उन्होंने शपथ लेने के बाद कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता से किया हर वादा पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें तीसरी बार जिताया है वहीं, कांग्रेस आलाकमान और प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है वह उसे अच्छे से निभाएंगे और जनता की समस्या का समाधान करेंगे.

ये भी पढे़ं:सुखविंदर सरकार में ठाकुर राज, सीएम के अलावा चार कैबिनेट मंत्री, एक सीपीएस राजपूत

Last Updated : Jan 9, 2023, 6:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details