शिमला: राजधानी शिमला में इस बार बारिश के कारण लैंडस्लाइड व पेड़ गिरने से भारी नुकसान हुआ है. शिमला में असुरक्षित देवदार के पेड़ काटने का फैसला लिया गया था, लेकिन अब उन्हें मंजूरी के बाद ही काटा जाएगा. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आपदा के बाद शिमला शहर की स्थितियों को लेकर चर्चा की. बैठक में तय किया गया कि शिमला शहर में फिलहाल निर्माण कार्य पर रोक लगाई जाएगी. इसके अलावा खुदाई करने पर भी रोक लगेगी. शिमला में पेड़ काटने पर भी रोक लगाई गई है.
डंपिंग साइट के लिए केंद्र को भेजा पत्र: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि शिमला में निर्माण कार्य से निकलने वाले मलबे को ठिकाने लगाने के लिए कोई डंपिंग साइट नहीं है. इसके लिए केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्रालय की मंजूरी ली जाएगी. सीएम ने कहा कि अब प्रदेश में मौसम साफ हो गया है, लेकिन लैंडस्लाइड का खतरा टला नहीं है. हाल ही में कुल्लू में लैंडस्लाइड हुआ है. बरसात के बाद मिट्टी अपना स्थान बनाती है और ऐसे में लैंडस्लाइड का खतरा बना रहता है. सीएम ने कहा कि बरसात ने प्रदेश में सड़क ढांचे को भारी क्षति पहुंचाई है. इस समय सरकार का फोकस किसानों और बागवानों की उपज को मंडियों तक पहुंचाने पर है.