शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल ही के अमेरिका दौरे के बाद केंद्र सरकार ने अमेरिका से आने वाले वाशिंगटन एप्पल पर इंपोर्ट ड्यूटी 20 फीसदी घटा दी है. इससे बाद अब अन्य देशों की तरह इस पर भी 50 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी ही लगेगी. इससे पहले इस सेब पर 70 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी लग रही थी. बागवान इंपोर्ट ड्यूटी 100 फीसदी करने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन केंद्र सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी ही घटा दी है. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद हिमाचल सहित जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड के सेब बागवानों को बड़ा झटका लगा है. वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस फैसले को बागवानों के हित के खिलाफ बताया है और कहा है कि वे इस मामले को केंद्र सरकार के समझ उठाएंगे.
वाशिंगटन एप्पल पर आयात शुल्क कम करने पर सीएम सुक्खू का रोष: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्र सरकार द्वारा वाशिंगटन एप्पल पर आयात शुल्क 70 प्रतिशत से घटाकर 50 प्रतिशत करने पर विरोध जताया है. सीएम सुक्खू ने इसे साफ शब्दों में हिमाचल प्रदेश के सेब बागवानों के हितों के खिलाफ फैसला बताया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के बागवान सभी प्रकार के विदेशी सेब पर आयात शुल्क 70 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने की मांग समय-समय पर करते आए हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने आयात शुल्क बढ़ाने की बजाय वाशिंगटन एप्पल पर 20 प्रतिशत आयात शुल्क घटा दिया है. इस फैसले के बाद से हिमाचल प्रदेश सहित जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड के सेब बागवानों को नुकसान झेलना होगा और हिमाचल के सेब का मूल्य भी कम हो जाएगा.
सीएम सुक्खू की केंद्र से अपील:मुख्यमंत्री ने सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वे इस मामले को केंद्र सरकार के सामने उठाएंगे और सभी प्रकार के विदेशी सेब पर लगने वाले आयात शुल्क को बढ़ाकर 100% करने की मांग केंद्र सरकार से करेंगे. उन्होंने हिमाचल प्रदेश के सेब बागवानों के हितों को देखते हुए केंद्र सरकार से अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की है.